तबीयत खराब होने की वजह से फैन्स से नहीं मिल पाए बिग बी, इमोशनल ट्वीट कर मांगी माफी

Published : Oct 21, 2019, 05:31 PM ISTUpdated : Oct 21, 2019, 05:45 PM IST
तबीयत खराब होने की वजह से फैन्स से नहीं मिल पाए बिग बी, इमोशनल ट्वीट कर मांगी माफी

सार

'बिग बी' हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिलते हैं, इस रविवार भी फैंस तो उनके घर के बाहर पहुंचे लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। लेकिन 'बिग बी' ने ट्वीट कर फैंस से बाहर आकर ना मिल पाने के लिए क्षमा मांगी है।   

मुंबई. हाल ही में अमिताभ के अस्वस्थ होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया था कि अमिताभ ठीक हैं और सिर्फ रुटीन चैकअप के लिए ही हॉसपिटल गए थे। 'बिग बी' हर रविवार को अपने घर 'जलसा' के बाहर फैंस से मिलते हैं, इस रविवार भी फैंस तो उनके घर के बाहर पहुंचे लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। इस पर 'बिग बी' ने ट्वीट कर फैंस से बाहर आकर ना मिल पाने के लिए क्षमा मांगी है। 

अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, "मैं मना भी करता हूं... लेकिन वे फिर भी सनडे मीट के दिन मिलने आते हैं...मुझे क्षमा कीजिएगा... मैं बाहर नहीं आ सका। ट्वीट के साथ उन्होंने घर के बाहर इंतजार करते फैंस की फोटो भी शेयर की।"

झूठी अफवाहों के कारण नाराज थे बिग बी
पिछले हफ्ते 'बिग बी' के बीमार होने और तीन दिन तक अस्पताल में एडमिट रहने की खबरें आग की तरह फैली थी। साथ ही ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ कार में उन्हें देखा गया था जिसे ये बता कर वायरल किया गया था कि वो उनके अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद का वीडियो है। इन सब बातों से बिग बी काफी नाराज होगए थे। उन्होंने इस बारे में एक ब्लॉग में लिखा भी था। उसमें उन्होंने लिखा था कि कृपया प्रोफेश्नल डॉक्यूमेंट के नियमों को न तोड़ें। बिमार होना और इलाज के लिए जाना कंफिडेश्यल है और सबका व्यक्तिगत अधिकार हैं। इसका सम्मान रखा जाना चाहिए। हर चीज को आप बेच नहीं सकते।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी
कितने पढ़े-लिखे हैं 'Border 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन