तबीयत खराब होने की वजह से फैन्स से नहीं मिल पाए बिग बी, इमोशनल ट्वीट कर मांगी माफी

'बिग बी' हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिलते हैं, इस रविवार भी फैंस तो उनके घर के बाहर पहुंचे लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। लेकिन 'बिग बी' ने ट्वीट कर फैंस से बाहर आकर ना मिल पाने के लिए क्षमा मांगी है। 
 

मुंबई. हाल ही में अमिताभ के अस्वस्थ होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया था कि अमिताभ ठीक हैं और सिर्फ रुटीन चैकअप के लिए ही हॉसपिटल गए थे। 'बिग बी' हर रविवार को अपने घर 'जलसा' के बाहर फैंस से मिलते हैं, इस रविवार भी फैंस तो उनके घर के बाहर पहुंचे लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। इस पर 'बिग बी' ने ट्वीट कर फैंस से बाहर आकर ना मिल पाने के लिए क्षमा मांगी है। 

अमिताभ ने ट्वीट में लिखा, "मैं मना भी करता हूं... लेकिन वे फिर भी सनडे मीट के दिन मिलने आते हैं...मुझे क्षमा कीजिएगा... मैं बाहर नहीं आ सका। ट्वीट के साथ उन्होंने घर के बाहर इंतजार करते फैंस की फोटो भी शेयर की।"

Latest Videos

झूठी अफवाहों के कारण नाराज थे बिग बी
पिछले हफ्ते 'बिग बी' के बीमार होने और तीन दिन तक अस्पताल में एडमिट रहने की खबरें आग की तरह फैली थी। साथ ही ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ कार में उन्हें देखा गया था जिसे ये बता कर वायरल किया गया था कि वो उनके अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद का वीडियो है। इन सब बातों से बिग बी काफी नाराज होगए थे। उन्होंने इस बारे में एक ब्लॉग में लिखा भी था। उसमें उन्होंने लिखा था कि कृपया प्रोफेश्नल डॉक्यूमेंट के नियमों को न तोड़ें। बिमार होना और इलाज के लिए जाना कंफिडेश्यल है और सबका व्यक्तिगत अधिकार हैं। इसका सम्मान रखा जाना चाहिए। हर चीज को आप बेच नहीं सकते।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग