
हैदराबाद. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद की यातायात पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होनें एक जेब्रा क्रॉसिंग पर रंग बदलने वाली एलईडी लाइट लगाने के लिए शहर की यातायात पुलिस की तारीफ की। अमिताभ ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, यह एक सुपर आइडिया है। बता दें, लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले वाहन रोकने के लिए एलईडी लाइट लगाई गई हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से यूजर्स भी पुलिस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। एडिशनल ट्रैफिक पुलिस कमिशनर अनिल कुमार ने बताया, "लोगों को हैवी ट्रैफिक की वजह से रोड क्रॉस करने में काफी दिक्कत होती थी, इससे निपटने के लिए हमने यह तरीका ढूंढा है। इस सिस्टम को इंस्टाल करने के महज दो दिन के बाद से ही हमें पॉजिटिव रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। अब ट्रैफिक सिस्टम में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिल रहा है। हमें पब्लिक का पूरा सपोर्ट मिला है। "
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।