अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद में एक जेब्रा क्रॉसिंग पर रंग बदलने वाली एलईडी लाइट लगाने के लिए शहर की यातायात पुलिस की तारीफ की है।
हैदराबाद. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद की यातायात पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होनें एक जेब्रा क्रॉसिंग पर रंग बदलने वाली एलईडी लाइट लगाने के लिए शहर की यातायात पुलिस की तारीफ की। अमिताभ ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, यह एक सुपर आइडिया है। बता दें, लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले वाहन रोकने के लिए एलईडी लाइट लगाई गई हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से यूजर्स भी पुलिस के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। एडिशनल ट्रैफिक पुलिस कमिशनर अनिल कुमार ने बताया, "लोगों को हैवी ट्रैफिक की वजह से रोड क्रॉस करने में काफी दिक्कत होती थी, इससे निपटने के लिए हमने यह तरीका ढूंढा है। इस सिस्टम को इंस्टाल करने के महज दो दिन के बाद से ही हमें पॉजिटिव रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। अब ट्रैफिक सिस्टम में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिल रहा है। हमें पब्लिक का पूरा सपोर्ट मिला है। "