77 साल के अमिताभ बच्चन तीन दिनों से अस्पताल में एडमिट, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तीन दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसकी वजह उन्‍हें लीवर की प्रॉब्‍लम है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब अमिताभ की तकलीफ बढ़ी तो उन्‍हें मंगलवार को 2 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 3:03 AM IST / Updated: Oct 18 2019, 10:36 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तीन दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसकी वजह उन्‍हें लीवर की प्रॉब्‍लम है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब अमिताभ की तकलीफ बढ़ी तो उन्‍हें मंगलवार को 2 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और अस्‍पताल में भर्ती हुए उन्‍हें 3 दिन हो गए हैं।

25 पर्सेंट लिवर काम करता है 

बिग बी इन दिनों टीवी रिएलिटी शो KBC के 11वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनका सिर्फ 25 पर्सेंट लिवर काम करता है और 75 फीसदी लिवर काम करना बंद कर चुका है। इस 25 फीसदी हिस्से के लिए वे अपना काफी ख्याल रखते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्‍चन परिवार के लोग लगातार अमिताभ से मिलने जाते हैं। उन्‍हें एक स्‍पेशल रूम में रखा गया है। हालांकि, अब तक कोई भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी उनसे मिलने नहीं पहुंचा है क्‍योंकि ज्‍यादातर को इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार तक उन्हें हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया जाएगा। 

37 साल पहले लगी थी चोट 

बच्‍चन को लिवर से जुड़ी समस्‍या तब से है जब 1982 में उन्‍हें फिल्‍म 'कुली' के दौरान चोट लगी थी। दरअसल, 'कुली' में अमिताभ पुनीत इस्सर के साथ एक फाइटिंग सीन कर रहे थे। इस दैरान पुनीत का मुक्का जोर से बिग बी के पेट में लगा, जिससे वे एक टेबल से जा टकराए। इसके चलते वे कई दिनों तक अस्पताल में भी ऐडमिट रहे। इसके साथ ही जब वे हॉस्पिटल में ऐडमिट थे तब गलती से एक ऐसे ब्‍लड डोनर का खून उनके सिस्‍टम में पहुंच गया जिसे हेपेटाइटिस बी वायरस था। ऐसे में वे भी इस बीमारी की गिरफ्त में आ गए।

Share this article
click me!