इस दिन देखने मिलेगाअजय देवगन-अमिताभ बच्चन की Runway 34 का ट्रेलर, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है मूवी

Published : Mar 20, 2022, 11:23 AM ISTUpdated : Mar 20, 2022, 11:25 AM IST
इस दिन देखने मिलेगाअजय देवगन-अमिताभ बच्चन की Runway 34 का ट्रेलर, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है मूवी

सार

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसी बीच खबर है कि फिल्म का ट्रेलग 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसी बीच खबर है कि फिल्म का ट्रेलग 21 मार्च को रिलीज किया जाएगा। कुछ मिनट पहले ही बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कब आउट होगा। उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा- रनवे 34 का ट्रेलर कल 2.14 मिनट पर लैंड करेगा। #Runway34TrailerOnMarch21 @ajaydevgn @rakulpreet @boman_irani @carryminati @adffilms. बता दें कि फिल्म बिग बी और अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी लीड रोल प्ले कर रही है।


थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म रन वे 34 सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना से से इनस्पायर्ड है। इस में फ्लाइट 141 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स सवार थे। खराब मौसम की वजह से 35 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन और पेसेंजर्स को कैसे बचाया जाता है, कहानी पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन पायलट का रोल प्ले कर रहे है तो बिग बी एक गवरर्मेंट ऑफिसर बने है। फिल्म में थ्रिलर और सस्पेंस देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अजय देवगन ने ही किया है। फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी। 


- बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वे थैंक गॉड, मैदान, कैथी, सिंघम 3 और RRR नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर भी डेब्यू किया था। वे वेब सीरीज रूद्रा में नजर आए थे। वहीं, बिग बी की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म झुंड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वे आने वाले समय में प्रोजेक्ट के, द इंटर्न, गुडबाय, तेरा यार हूं मैं, ब्रह्मास्त्र और आंखें 2 में नजर आएंगे। 


ये भी पढ़ें
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना

Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट