तो अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी Amitabh Bachchan की फिल्म 'चेहरे', इसलिए उठाना पड़ा ऐसा कदम

Published : Mar 30, 2021, 03:52 PM IST
तो अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी Amitabh Bachchan की फिल्म 'चेहरे', इसलिए उठाना पड़ा ऐसा कदम

सार

9 अप्रैल को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे (Film Chehre) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी है। खबरों की मानें तो फिल्म चेहरे की नई रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा- कोरोना के बढ़ते केसों और सिनेमाघरों के लिए नई गाइडलाइंस की वजह से हम चेहरे फिल्म को सिनेमाघरों में 9 अप्रैल के दिन रिलीज करने में असमर्थ हैं। हमने फिल्म को अगली सूचना तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया है। 

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी हर रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में रहा है। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से ही कई महीनों से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन कुछ दिन कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई थी लेकिन अब लग रहा है ये फिल्में भी थिएटर में रिलीज नहीं हो पाएगी। 9 अप्रैल को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे (Film Chehre) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी है। बता दें कि बीते सालभर से कई सारी फिल्में कोरोना के कारण अधर में लटकी रहीं और जब कोरोना का प्रभाव कम भी हुआ तब भी चीजें पटरी पर नहीं हैं। हर रोज किसी ना किसी फिल्म की डेट आगे-पीछे होती रहती है। 


खबरों की मानें तो फिल्म चेहरे की नई रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। मेकर्स ने बयान जारी करते हुए कहा- कोरोना के बढ़ते केसों और सिनेमाघरों के लिए नई गाइडलाइंस की वजह से हम चेहरे फिल्म को सिनेमाघरों में 9 अप्रैल के दिन रिलीज करने में असमर्थ हैं। हमने फिल्म को अगली सूचना तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमें फिल्म के ट्रेलर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हम इस प्यार और सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं।


मेकर्स ने आगे कहा- हमने चेहरे फिल्म को माहौल और अधिक ठीक होने पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं। तब तक आप सेफ रहिए और स्वस्थ रहिए। अपने चेहरे को मास्क से ढकिए और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें। बात करें कि फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को लोगों से खासा प्यार मिला है। 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी
Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?