Chehre का ट्रेलर रिलीज होते ही खत्म हुआ Rhea Chakraborty पर सस्पेंस, फिल्म में आएंगी नजर

Published : Mar 18, 2021, 01:48 PM ISTUpdated : Mar 18, 2021, 01:51 PM IST
Chehre का ट्रेलर रिलीज होते ही खत्म हुआ Rhea Chakraborty पर सस्पेंस, फिल्म में आएंगी नजर

सार

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले जब अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी किया गया था दोनों में से ही रिया चक्रवर्ती गायब थीं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले जब अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी किया गया था दोनों में से ही रिया चक्रवर्ती गायब थीं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन अब Chehre ट्रेलर आने के बाद एक्ट्रेस को लेकर बरकरार सस्पेंस खत्म हो चुका है। ट्रेलर में दिखी रिया चक्रवर्ती की झलक...

यूट्यूब पर जारी किए गए फिल्म 'चेहरे' के ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती की झलक देखी जा सकती है। मगर ट्रेलर में रिया की झलक इतनी छोटी सी है कि आपकी पलक झपकते ही वो आपकी नजरों से ओझल हो जाती हैं। पूरे ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के बीच वकील और मुजरिम के तौर पर डायलॉगबाजी को तव्वजो दी गई है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि रूमी जाफरी के लेखन‌ और निर्देशन में बनी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है और फिल्म के सस्पेंस और थ्रिलर को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के मजबूत कंधों पर है।

क्रिस्टल डीसूजा की है डेब्यू फिल्म 

वहीं, जारी किए गए ट्रेलर के कुछ सीन्स में क्रिस्टल डिसूजा भी दिखाई देतीं हैं। एक टीवी एक्टर के तौर पर मशहूर क्रिस्टल की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म के तमाम प्रमुख कलाकारों के बाद ट्रेलर का अंत होते-होते रिया चक्रवर्ती की भी एक छोटी सी झलक दिखाई देती है, जिससे इन अटकलों को विराम मिल गया कि फिल्म में रिया को रोल ही हटा दिया गया है। इस फिल्म को 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जलेबी' में देखा गया था। इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। 

PREV

Recommended Stories

अक्षय खन्ना की Dhurandhar की इतनी भयानक डिमांड बढ़ाने पड़े शोज, ये हैं 3 नए शो टाइम
Dhurandhar का जवाब देने तैयार पाकिस्तान! इस फिल्म में दिखाएंगे रहमान डकैत के इलाके की कहानी