Chehre का ट्रेलर रिलीज होते ही खत्म हुआ Rhea Chakraborty पर सस्पेंस, फिल्म में आएंगी नजर

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले जब अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी किया गया था दोनों में से ही रिया चक्रवर्ती गायब थीं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले जब अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर जारी किया गया था दोनों में से ही रिया चक्रवर्ती गायब थीं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन अब Chehre ट्रेलर आने के बाद एक्ट्रेस को लेकर बरकरार सस्पेंस खत्म हो चुका है। ट्रेलर में दिखी रिया चक्रवर्ती की झलक...

यूट्यूब पर जारी किए गए फिल्म 'चेहरे' के ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती की झलक देखी जा सकती है। मगर ट्रेलर में रिया की झलक इतनी छोटी सी है कि आपकी पलक झपकते ही वो आपकी नजरों से ओझल हो जाती हैं। पूरे ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के बीच वकील और मुजरिम के तौर पर डायलॉगबाजी को तव्वजो दी गई है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि रूमी जाफरी के लेखन‌ और निर्देशन में बनी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है और फिल्म के सस्पेंस और थ्रिलर को बरकरार रखने की जिम्मेदारी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के मजबूत कंधों पर है।

Latest Videos

क्रिस्टल डीसूजा की है डेब्यू फिल्म 

वहीं, जारी किए गए ट्रेलर के कुछ सीन्स में क्रिस्टल डिसूजा भी दिखाई देतीं हैं। एक टीवी एक्टर के तौर पर मशहूर क्रिस्टल की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म के तमाम प्रमुख कलाकारों के बाद ट्रेलर का अंत होते-होते रिया चक्रवर्ती की भी एक छोटी सी झलक दिखाई देती है, जिससे इन अटकलों को विराम मिल गया कि फिल्म में रिया को रोल ही हटा दिया गया है। इस फिल्म को 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जलेबी' में देखा गया था। इसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport