
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बीएमसी ने होली समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में बीमारी को फैलने से रोकने एवं सुरक्षा के लिहाज से बच्चन फैमिली ने इस साल भी होली का जश्न न नहीं मनाने का फैसला किया है। बिग बी ने ये फैसला महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर और बीएमसी की ओर से मुंबई में सार्वजनिक और निजी जगहों पर होली खेलने पर लगाए गए प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए लिया है। बच्चन फैमिली का मानना है कि कोरोनाकाल में महामारी के फैलाव को रोकने के लिए ये एहतियात जरूरी है। ऐसे में होली के जश्न में लोगों का इकट्ठा होना सही नहीं है।
बात दें कि बिग बी के बंगले जलसा में पिछले साल भी होली का जश्न नहीं मना था। उन्होंने घर पर महज आपस में होली सेलिब्रेट की थी। इसके लिए अमिताभ ने अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा के साथ मिलकर उत्सव रखा था, जिसमें सबने माथे पर टीका लगाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी थी।
पिछले साल फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए अमिताभ ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था। उन्होंने होली समारोह की कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें राज कपूर, शम्मी कपूर, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और अन्य लोगों के साथ आरके स्टूडियो में प्रसिद्ध होली समारोह की झलक देखने को मिली थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।