बेटे की फिल्म प्रमोट करने पर उठे सवाल तो अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, बोले- हां करता हूं, क्या कर लोगे

Published : Apr 07, 2022, 12:56 PM IST
बेटे की फिल्म प्रमोट करने पर उठे सवाल तो अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब, बोले- हां करता हूं, क्या कर लोगे

सार

अभिषेक बच्चन की मूवी दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म में अभिषेक एक अनपढ़ नेता का रोल निभा रहे हैं, जो जेल में रहकर दसवीं की परीक्षा देता है। इस मूवी को लेकर लोग अभिषेक बच्चन की जगह उनके पापा अमिताभ बच्चन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। बेटे अभिषेक की फिल्म को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी प्रमोट किया, जिस पर लोग सवाल उठाने लगे। कई लोगों ने अमिताभ और अभिषेक को ट्रोल किया। इस पर अब बिग बी ने एक ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को अलग-अलग जवाब देने की बजाय सीधे टि्वटर पर एक पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने लिखा- जी हां हुजूर, मैं करता हूं, बधाई, प्रचार, मंगलाचार। क्या कर लोगे? अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने पूछा- सर क्या हो गया, आप अब भी उत्तराखंड में ही हैं। एक बोला- कभी महंगे होते पेट्रोल पर भी कुछ ट्वीट कर दिया करो सर। 

आखिर क्यों पापा ने लगाई अभिषेक को फटकार : 
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपनी फिल्म दसवीं के प्रमोशन के सिलसिले में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक बार उन्हें पढ़ाई के लिए पापा से जमकर डांट पड़ी थी। अभिषेक के मुताबिक, जब मैं स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल में था तो खराब ग्रेड की वजह से कई बार अपना रिपोर्ट कार्ड छुपा लेता था। एक बार पापा के हाथ मेरा रिपोर्ट कार्ड लग गया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- बेटा, मैं इतनी मेहनत से पैसे कमा कर तुम्हें पढ़ा-लिखा रहा हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि तुम वहां बस मस्ती करो। 

जब पापा अमिताभ ने अभिषेक बच्चन को लगाई डांट, कहा- मैं यहां मेहनत से पैसे कमाता हूं और तुम उड़ा रहे हो

ऐसी है दसवीं की कहानी : 
फिल्म दसवीं (Dasvi) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक अनपढ़ लीडर गंगाराम चौधरी का रोल निभा रहे हैं, जो टीचर भर्ती घोटाले के आरोप में सलाखों के पीछे है। गंगाराम जेल जाने से पहले अपनी पत्नी को सीएम पद की जिम्मेदारी देता है और जेल के अंदर से ही पढ़ाई कर दसवीं पास करने की ठान लेता है। दूसरी ओर, गंगाराम की पत्नी सीएम की कुर्सी पाने के बाद उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं होती। ऐसे में अब गंगाराम को उसका पद दोबारा मिल पाएगा और क्या वो जेल से दसवीं पास कर पाएगा, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। 

ये भी पढ़ें : 
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!