द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है। हालांकि, फिर भी टिकट खिड़की पर यह मूवी टिकी हुई है। हालांकि, 27वें दिन तक फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और यह 1 करोड़ से नीचे पहुंच गया है।
मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को रिलीज हुए करीब एक महीना होने वाला है। बावजूद इसके फिल्म बॉक्सऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर महज 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को फिल्म ने 70 लाख रुपए कमाए थे। इस तरह घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 248 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
250 करोड़ क्लब से बस दो कदम दूर है फिल्म :
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) अब 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस चंद कदम की दूरी पर है। जानकारों का मानना है कि इस वीकेंड में फिल्म आसानी से इस क्लब में एंट्री ले लेगी। हालांकि, अब अगला हफ्ता फिल्म के लिए आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल, 13 और 14 अप्रैल को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनसे द कश्मीर फाइल्स को तगड़ी चुनौती मिलने वाली है।
वर्ल्डवाइड 330 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यानी फिल्म ने ओवरसीज करीब 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। बता दें कि महज 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपनी लागत से करीब 28 गुना कमाई कर ली है। यह फिल्म अगर 11 अप्रैल तक थिएटर्स में चलती रही तो इसे पूरे एक महीने हो जाएंगे।
इस वजह से अनुपम खेर को सालों से नहीं जाने दिया गया कश्मीर, छलका दर्द तो मां को लेकर कही ये बात
खुद जनता ने किया फिल्म का प्रमोशन :
90 के दशक में घाटी में हुए कश्मीरी हिंदुओं (Kashmiri Hindu) के नरसंहार और पलायन की सच्ची घटनाओं को दिखाती इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। सोशल मीडिया के साथ ही लोगों की माउथ पब्लिसिटी की वजह से भी फिल्म का जमकर प्रमोशन हुआ। इसके अलावा कपिल के शो में फिल्म को प्रमोट करने से इनकार करने के बाद इसके प्रमोशन का जिम्मा जनता ने खुद अपने हाथों में ले लिया था। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, दर्शन सिंह, मिथुन चक्रवर्ती और चिन्मय मंडलेकर ने काम किया है।
ये भी पढ़ें :
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल