
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने हाल ही में अपनी नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में नव्या नानी जया से गले मिलते हुए पोज देती दिख रही हैं। नानी और नातिन मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ निहारती नजर आ रही हैं। इस दौरान नव्या जहां पीले रंग के सूट में दिख रही हैं तो वहीं नानी जया बच्चन व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। नानी और नातिन की क्लोज बॉन्डिंग देखकर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए नव्या नवेली ने कैप्शन में लिखा- नानी। नव्या की इस तस्वीर पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जया जी को पहली बार मुस्कुराते हुए देख रहा हूं। वहीं एक और ने कहा- पता नहीं, लेकिन जया आंटी खुश बहुत हैं आज। एक यूजर ने तस्वीर के बजाय पीछे दिख रही कुर्सियों पर कमेंट करते हुए पूछा- पीछे वाली कुर्सियां-टेबल सिल्वर कोटेड हैं क्या? बता दें कि नव्या और जया की इस फोटो पर कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं।
इससे पहले अगस्त, 2021 में नव्या ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो हाई-नेक टी-शर्ट पहन कर कैमरे के सामने पोज देती नजर आई थीं। इस तस्वीर में नव्या बेहद क्यूट लग रही हैं। बता दें कि नव्या 24 साल की हैं और उनका जन्म दिसंबर, 1997 में हुआ था। वहीं, इसी साल मदर्स डे के मौके पर नव्या नवेली ने अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मां : एक शब्द नहीं, बल्कि एहसास है।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
'आरा हेल्थ' नाम से हेल्थकेयर पोर्टल चलाती हैं नव्या :
बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है। उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। गौरतलब है कि नव्या नंद 'आरा हेल्थ' के नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं। नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नाना यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर सुनाती हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन और नव्या ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है।