ट्रोलर्स ने दी अमिताभ की नातिन को नौकरी की सलाह तो नव्या नवेली ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिक करने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़े और परिवार के साथ फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वो बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 2:39 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिक करने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़े और परिवार के साथ फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वो बी-टाउन की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने 'प्रोजेक्ट नवेली' के नाम से एक इनिशिएटिव की शुरुआत की है। उनके इस प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। लेकिन, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो नव्या को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे और पूरी कोशिश की। वहीं, नवेली नंदा ने उनसे ये मौका छीन लिया और उन्हं मुंहतोड़ जवाब दिया। 

नव्या ने शुरू किया ये प्रोजेक्ट

दरअसल, नव्या ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'नवेली प्रोजेक्ट के जरिए हम भारत में जेंडर गैप को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके जरिए हम महिलाओं की संसाधनों और अवसरों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे। यह आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए होगा।'

 

यूजर ने दी नव्या को नौकरी करने की सलाह तो मिला करारा जवाब 

नव्या नवेली नंदा के इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन आए। इसी बीच पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच में इंडिया? पहले महाराष्ट्र के एक जिले तक तो मौके पहुंचा दो फिर पूरे इंडिया के बारे में सोचना। सिर्फ इंडिया का नाम लेने से कुछ नहीं होगा।' इसके जवाब में नव्या ने लिखा, 'आपकी सकारात्मकता और सपोर्ट का शुक्रिया।' इसके साथ ही दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'पहले तुम्हें ही नौकरी की जरूरत है फिर तुम ये सब कुछ कर सकती हो।' नव्या ने इसका भी जवाब दिया और लिखा, 'असल में मेरे पास नौकरी है।' उन्होंने इसके साथ हार्ट वाली इमोजी भी बनाई हुई है। 

नव्या ऑनलाइन चलाती हैं हेल्थकेयर पोर्टल 

बता दें कि नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी हैं। नव्या ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है। उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। गौरतलब है कि नव्या नंद 'आरा हेल्थ' के नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं। 

यह भी पढ़ें: ICU में हैं राखी सावंत की मां, नहीं हो पाया गॉलब्लेडर का ऑपरेशन; अब करनी होगी कीमोथेरेपी

यह भी पढ़ें: खुले बाल, लाल लिपस्टिक और बड़े ईयरिंग्स में बेहद खूबसूरत दिखी करीना, बढ़े पेट को यूं संभालती आई नजर

Share this article
click me!