
मुंबई। गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर KBC के सेट की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अमिताभ बच्चन के साथ उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और बेटी श्वेता (Shweta Nanda) नजर आ रही हैं। बता दें कि ये दोनों सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर केबीसी में पहुंचे थे।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से नातिन नव्या नवेली और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें तीन पीढ़ियां एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहां है। इसके अलावा बिग बी ने अपने ब्लॉग में केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा- मैंने चैनल से कहा कि मैं केबीसी के मंच पर अपने परिवार को लाना चाहता था, जो हॉटसीट पर मेरे साथ हों। और अब हम यहां हैं।
21 साल पहले शुरू हुआ था केबीसी :
बता दें कि 2000 से शुरू हुआ केबीसी पहले सीजन के बाद दोबारा 2005 में शुरू हुआ, जो 2007 तक कंटीन्यू चला। फिर दो साल के गैप के बाद यह 2010 में शुरू हुआ और 2014 तक चला। फिर मेकर्स 2017 में इसका नया सीजन लेकर आए, जो अब तक रेग्युलर चल रहा है। इस शो से ही बिग बी ने अपना टेलीविजन डेब्यू किया था। 2000 में KBC के फर्स्ट विनर हर्षवर्धन नवाथे बने थे। जब हर्षवर्धन ने इस शो में पार्टिसिपेट किया था, तो उनकी उम्र 27 साल थी और वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे।
केबीसी में बच्चों को मिल रहा मौका :
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में इन दिनों स्टूडेंट को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल रहा है। कुछ दिनों पहले अद्वैत जिनकी उम्र 10 साल है हॉट सीट पर पहुंचे। जैसे ही वो हॉट सीट पर बैठे उन्होंने बिग बी से ही सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। उन्होंने शो से जुड़े हुए तीन सवाल पूछे। जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन का दिमाग भी चकरा गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले अद्वैत रैप लिखते हैं और गाते भी हैं। इतना ही नहीं उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी हैं। बच्चे का रैप सुनकर बिग भी भी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें -
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।