अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, विवेक ओबेरॉय और अनिल कपूर समेत इन सितारों ने दी बधाई

इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को दस लाख रुपए नकद, एक गोल्ड मेडल व एक शॉल प्रदान की जाती है। 2017 में भारत सरकार ने विनोद खन्ना को ये पुरस्कार दिया था। 

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के से सरकार द्वारा नवाजा जाएगा। इस बात की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने मंगलवार को दी। भारत सरकार की ओर से भारतीय सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है। ये वार्षिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार की शुरुआत 1969 में हुई थी। इस साल दादा साहब फाल्के का जन्म शताब्दि वर्ष था। अभिनेत्री देविका रानी को पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को दस लाख रुपए नकद, एक गोल्ड मेडल व एक शॉल प्रदान की जाती है। 2017 में भारत सरकार ने विनोद खन्ना को ये पुरस्कार दिया था। 

इस मौके पर बिग बी को विवेक ओबेरॉय और अनिल कपूर समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। 

Latest Videos

अनिल कपूर 

अनिल कपूर ने बिग बी के लिए लिखा, 'आपके बिना भारतीय सिनेमा अधूरा है। आपने सिनेमा में हर रोल निभा कर इसे फिर से परिभाषित किया है। आपके इस योगदान के लिए हर प्रशंसा के पात्र हैं।'

 

करण जौहर 

फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा के प्रेरणास्रोत और लेजेंड हैं। अमिताभ बच्चन के इस युग में मेरे लिए ये काफी सम्मान और गर्व की बात है।' 

विवेक ओबेरॉय 

विवेक ओबेरॉय ने अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी और लिखा, 'ये आपके फैन्स के लिए बेहद ही खुशी और सम्मान की बात है। भारतीय सिनेमा को आपके योगदान के लिए सलाम। हम सभी को हमेशा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।'

 

मधुर भंडारकर 

फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आपने अपनी बेहतरीन परफोर्मेंस से आज की जनरेशन को प्रेरित किया है। आगे भी आपकी सफलता और खुशी की कामना करते हैं।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग