
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'झुंड' (Jhund) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में बॉलीवुड के 'शहंशाह' दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन में बन रही फिल्म में कुछ बच्चे नजर आ रहे हैं जो बेकार पड़ी अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं। इस दौरान बिग बी की एंट्री होती है। टीजर में पहले पीछे से उनका लुक दिखाया जाता है। पीछे से उनके बालों का रंग काला नजर आता है जिसमें उनके यंग एज की झलक मिलती है।
म्यूजिक के साथ अमिताभ बच्चन आगे बढ़ते हैं और बच्चों के पास पहुंचते हैं। फिर जैसे ही मुड़ते हैं उनका बेहद दमदार लुक सामने आ जाता है। इसके बाद बच्चे उनके पास आता है और वो इनके साथ रौबदार वॉक करते दिखाई देते हैं। 'झुंड' का टीजर देखकर लगता है कि मूवी बेहतरीन होने वाली है। अलग विषय पर बनी फिल्म लगती है। यह मूवी 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है 'झुंड'
गौरतलब है कि यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' और 'फैंड्री' के लिए जाना जाता है। इनकी मूवी 'सैराट' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इमोशनल करने वाली मूवी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी खूब देखी गई थीं।
विजय बरसे के जीवन पर आधारित है मूवी
'झुंड' मूवी 'स्लम सॉकर फाउंडेशन' के संस्थापक और कोच विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है। पहले इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की बात हो रही थी। लेकिन अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह कई मूवी को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है।वहीं कई मूवी की रिलीज डेट को टाल दी गई है। लेकिन होली के मौके पर कई मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
और पढ़ें:
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
Kapil Sharma की इस हरकत से खफा हुए Akshay Kumar, शो पर नहीं करेंगे Bachchan Pandey का प्रमोशन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।