बेटे की फिल्म को पूरे हुए 14 साल तो अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, अभिषेक के लिए लिखी ये बात

Published : Jan 12, 2021, 09:12 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:47 AM IST
बेटे की फिल्म को पूरे हुए 14 साल तो अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, अभिषेक के लिए लिखी ये बात

सार

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'गुरु' (Guru) को रिलीज हुए 14 पूरे हो चुके हैं। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी, 2007 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म गुरु की तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'गुरु' (Guru) को रिलीज हुए 14 पूरे हो चुके हैं। मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 जनवरी, 2007 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म गुरु की तस्वीरों से बना एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- फैंटास्टिक फिल्म और इसमें अभिषेक का काम मार्वलेस था। इसके साथ ही अमिताभ ने दिल के 2 इमोटिकॉन भी शेयर किए हैं। 

 

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने पिछले साल अप्रैल में अपनी फिल्म गुरु को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस को फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताई थीं। अभिषेक ने बताया था कि फिल्म से उनका सबसे पसंदीदा गाना 'तेरे बिना...' फिल्म के शेड्यूल के पूरे होने के बाद शूट किया गया था और उस वक्त अभिषेक अपनी अगली फिल्म 'झूम बराबर झूम' के लिए काम करने लगे थे। बाद में 'झूम बराबर झूम' के डायरेक्टर शाद अली ने अपने सीनियर मणिरत्नम के लिए तारीखों का एडजस्टमेंट किया था। 

बता दें कि अभिषेक ने इस फिल्म में गुरुकांत देसाई का रोल निभाया था। फिल्म गुरु में ऐश्वर्या राय, विद्या बालन, आर माधवन और मिथुन चक्रबर्ती ने भी अहम किरदार निभाए थे। इसमें मल्लिका शेरावत पर एक आइटम सॉन्ग 'मैया मैया' फिल्माया गया था, जिसमें तुर्की के शहर इस्तांबुल की लोकेशन नजर आई थी।    

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार