
मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के घर बेटी का जन्म हुआ है। विराट ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। विराट ने लिखा- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों पूरी तरह ठीक हैं। हम खुशकिस्मत हैं कि हमें लाइफ का ये चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस वक्त हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए। कोहली की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने विराट कोहली की पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है। वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बहुत बधाई विराट।
हार्दिक पंड्या ने लिखा- 'बधाई हो अनुष्का शर्मा और भाई। पितृत्व में आपका स्वागत है। छोटी सी बच्ची को मेरी ओर से एक बड़ा-सा हग, जिसने आपको वो खुशियां दीं जो आपने कभी महसूस नहीं की होंगी।
प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा- विराट और अनुष्का शर्मा को दिल से बधाई। इस ब्यूटीफुल फैमिली को भगवान की तरफ से आशीर्वाद। नेहा धूपिया ने लिखा, 'बधाई हो, जिंदगी के नए फेज में आपका स्वागत है। वहीं, बिपाशा बसु ने कहा- बधाई हो, भगवान छोटी-सी लिटिल एंजेल को आशीर्वाद दें।
साउथ की जानी-मानी अदाकारा रकुल प्रीत सिंह ने विराट के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ओह माय गॉड बधाई हो।' अब तक भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, श्रद्धा दास, मीरा कपूर, नेहा धूपिया , भूमि पेडनेकर , दीया मिर्जा, वाणी कपूर, कटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स विराट की पोस्ट को लाइक कर बधाई दे चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।