अमिताभ बच्चन ने बताया ऐसा होगा सेल्फी का हिंदी ट्रांसलेशन, जिसे पढ़ लोग कर रहे कमेंट्स

अमिताभ बच्चन ने 'सेल्फी' का हिंदी ट्रांसलेशन बताते हुए लिखा- व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र....व द य स ह उ स च...वदय सह उसच। इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण के तौर पर अपनी ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है। फोटो में अमिताभ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। 

मुंबई.  अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टव रहते हैं। वे कुछ न कुछ पोस्ट अपने इंस्टाग्राम या फिर ट्वीटर पर शेयर करते रहते हैं। वे कभी शायरी तो कभी कविताएं और कभी फनी जोक्स भी शेयर करते हैं। एक बार फिर वे अपनी नई पोस्ट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शब्द सेल्फी का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है। उन्होंने जो ट्रांसलेशन किया है वो बढ़ा ही मजेदार है। अमिताभ द्वारा सेल्फी का हिंदी ट्रांसलेशन किए जाने के बाद सोशल मीडिया लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। 


ये है सेल्फी की हिंदी ट्रांसलेशन
अमिताभ बच्चन ने 'सेल्फी' का हिंदी ट्रांसलेशन बताते हुए लिखा- व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र....व द य स ह उ स च...वदय सह उसच। इसके साथ ही उन्होंने उदाहरण के तौर पर अपनी ब्लैक एंड व्हॉइट फोटो शेयर की है। फोटो में अमिताभ हंसते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक ऊनी टोपा भी पहन रखा है। अमिताभ द्वारा बताए गए सेल्फी का हिंदी ट्रांसलेशन मजेदार है। 

Latest Videos


लोग कर कर मजेदार कमेंट्स
अमिताभ की पोस्ट पढ़कर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आराध्या का टोपा उतार दीजिए। एक ने कमेंट किया- मैं भी अमिताभ और आप भी अमिताभ, आपकी जादू सर चढ़ कर बोलती थी, कभी अभिषेक हुआ करता था, आपकी खुदा -गवाह सिनेमा ने अमिताभ बना दिया। एक अन्य ने कमेंट किया - वाह सरजी आज तक पता नहीं था कि हिंदी में ऐसा कहते है, लव यू सो मच सरजी। एक ने लिखा- Sir ये गलत हैं, हस्त उत्पादित कैसे ???दूरभासित यन्त्र खिचित स्वम हस्त प्रयोगे चित्र,
🙏😅.


हाल ही में मिला फाल्के अवॉर्ड 
हाल ही में अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा था। इस खास मौके पर उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन भी उनके साथ मौजूद थे। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सूजित सरकार की गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा चेहरे, झुंड और ब्रहमास्त्र में भी दिखेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport