77 के अमिताभ बच्चन का छलका दर्द, 44 साल पुरानी फोटो शेयर कर बोले ऐश्वर्या के ससुर- क्या थे, क्या बना दिया

Published : May 29, 2020, 05:10 PM IST
77 के अमिताभ बच्चन का छलका दर्द, 44 साल पुरानी फोटो शेयर कर बोले ऐश्वर्या के ससुर-  क्या थे, क्या बना दिया

सार

अमिताभ को अपने लुक में आए बदलावों पर बेहद दुख हैी उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें 'कभी कभी' के यंग अमिताभ नजर आ रहे हैं और फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के लुक में वो बेहद बुजुर्ग नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- 'श्रीनगर, कश्मीर... कभी कभी... मशहूर गाने 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' को लिखते हुए... और... लखनऊ, मई महीने में... 44 सालों बाद (1976 से 2020 तक) गुलाबो सिताबो... और गाना बज रहा है... बन के मदारी का बंदर'... क्या थे, और क्या बना दिया अब !!!.

मुंबई.  दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं और उन्हीं में एक है 77 साल के अमिताभ बच्चन। बिग बी आए दिन ट्विटर और  इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। कभी वे पुरानी यादों को ताजा करते है तो कभी वर्तमान की चीजों को लेकर बातें करते हैं।


बिग बी ने बयां किया दर्द
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर 44 सालों में अपने लुक में आए बदलावों पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म 'कभी कभी' और 'गुलाबो सिताबो' की दो फोटो शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया है।


लुक में बदलाव से दुखी
अमिताभ को अपने लुक में आए बदलावों पर बेहद दुख हैी उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें 'कभी कभी' के यंग अमिताभ नजर आ रहे हैं और फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के लुक में वो बेहद बुजुर्ग नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- 'श्रीनगर, कश्मीर... कभी कभी... मशहूर गाने 'कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' को लिखते हुए... और... लखनऊ, मई महीने में... 44 सालों बाद (1976 से 2020 तक) गुलाबो सिताबो... और गाना बज रहा है... बन के मदारी का बंदर'... क्या थे, और क्या बना दिया अब !!!.


सेलेब्स ने किए कमेंट्स
अमिताभ की इस फोटो पर फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स में भी खूब कमेंट्स किए। फोटो पर भूमि पेडनेकर ने लिखा- '44 सालों से आज तक आपने हमें कई यादगार किरदार दिए हैं'। इसके अलावा मौनी रॉय, श्वेता बच्चन जैसे कई और सेलेब्स ने कमेंट किया। एक शख्स ने लिखा- हम तब भी आपको प्यार करते थे और आज भी आपको प्यार करते हैं। 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना