अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लोगों को मारा ताना, नहीं हुआ बर्दाश्त तो सोशल मीडिया पर खूब फटकारा

Published : Nov 08, 2020, 12:42 PM IST
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लोगों को मारा ताना, नहीं हुआ बर्दाश्त तो सोशल मीडिया पर खूब फटकारा

सार

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने इन दिनों टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kbc) होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स संग हर छोटी से छोटी चीज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो तो फैन्स तो पसंद आई, लेकिन इसके साथ ही जो उन्होंने कैप्शन लिखा, वह पसंद नहीं आया। फैन्स के निशाने पर आए बिग बी जमकर ट्रोल किए गए। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक बात तो तय है, इस दुनिया में लोगों के पास फुर्सत बहुत है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने इन दिनों टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kbc) होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स संग हर छोटी से छोटी चीज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो तो फैन्स तो पसंद आई, लेकिन इसके साथ ही जो उन्होंने कैप्शन लिखा, वह पसंद नहीं आया। फैन्स के निशाने पर आए बिग बी जमकर ट्रोल किए गए। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक बात तो तय है, इस दुनिया में लोगों के पास फुर्सत बहुत है। इसपर एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा सर आपने। लोगों की उसी फुर्सत का तो फायदा आपने अपनी पूरी जिंदगी भर उठाया है।


इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी बिग बी की जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा- तभी तो आप लोगों का धंधा चलता है। वरना क्यों कोई अपने पैसे और समय खर्च करके आपकी फिल्म देखने जाएगा। और हां, आप लोग जो आज रईस बने हुए हैं, वह हमारी फुर्सत की ही देन है। एक अन्य ने लिखा- सर जी पॉपुलेशन ज्यादा और काम कम, इसलिए फुर्सत में है कुछ कीजिए देश के लिए। 


वहीं, अमिताभ ने एक फोटो और शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की कविता लिखी है। पजामा-कुर्ता और पंक कलर की प्रिंटेड जैकेट पहने अमिताभ ने लिखा- अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला, अपने युग में सबको अद्भुत ज्ञात हुआ अपना प्याला, फिर भी वृद्धों से जब पूछा, एक यही उत्तर पाया-अब न रहे वो पीने वाले , अब न रही वो मधुशाला !!

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO