अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लोगों को मारा ताना, नहीं हुआ बर्दाश्त तो सोशल मीडिया पर खूब फटकारा

Published : Nov 08, 2020, 12:42 PM IST
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर कर लोगों को मारा ताना, नहीं हुआ बर्दाश्त तो सोशल मीडिया पर खूब फटकारा

सार

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने इन दिनों टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kbc) होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स संग हर छोटी से छोटी चीज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो तो फैन्स तो पसंद आई, लेकिन इसके साथ ही जो उन्होंने कैप्शन लिखा, वह पसंद नहीं आया। फैन्स के निशाने पर आए बिग बी जमकर ट्रोल किए गए। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक बात तो तय है, इस दुनिया में लोगों के पास फुर्सत बहुत है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने इन दिनों टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (kbc) होस्ट कर रहे हैं। इसी बीच वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स संग हर छोटी से छोटी चीज शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। फोटो तो फैन्स तो पसंद आई, लेकिन इसके साथ ही जो उन्होंने कैप्शन लिखा, वह पसंद नहीं आया। फैन्स के निशाने पर आए बिग बी जमकर ट्रोल किए गए। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक बात तो तय है, इस दुनिया में लोगों के पास फुर्सत बहुत है। इसपर एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा सर आपने। लोगों की उसी फुर्सत का तो फायदा आपने अपनी पूरी जिंदगी भर उठाया है।


इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी बिग बी की जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा- तभी तो आप लोगों का धंधा चलता है। वरना क्यों कोई अपने पैसे और समय खर्च करके आपकी फिल्म देखने जाएगा। और हां, आप लोग जो आज रईस बने हुए हैं, वह हमारी फुर्सत की ही देन है। एक अन्य ने लिखा- सर जी पॉपुलेशन ज्यादा और काम कम, इसलिए फुर्सत में है कुछ कीजिए देश के लिए। 


वहीं, अमिताभ ने एक फोटो और शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की कविता लिखी है। पजामा-कुर्ता और पंक कलर की प्रिंटेड जैकेट पहने अमिताभ ने लिखा- अपने युग में सबको अनुपम ज्ञात हुई अपनी हाला, अपने युग में सबको अद्भुत ज्ञात हुआ अपना प्याला, फिर भी वृद्धों से जब पूछा, एक यही उत्तर पाया-अब न रहे वो पीने वाले , अब न रही वो मधुशाला !!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss