अमिताभ ने यूं मनाया नया साल, बेटी के बच्चों और पोती आराध्या के साथ फोटो शेयर कर लिखा मैसेज

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सभी ट्रडिशनल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में बिग बी ने कैप्शन दिया, 'वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव।' बता दें कि फोटो पुरानी है। ये एक प्रिंटेड फोटो है जिसे अमिताभ ने मोबाइल कैमरा से क्लिक करके शेयर की है। इसमें आराध्या बड़े अगस्त्य की गोद में बैठी बेहद क्यू नजर आ रही हैं। वहीं पोती और दादी की भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 5:07 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 09:52 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने यूं तो नए साल पर कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन ट्वीटर पर एक फोटो शेयर कर सभी को नए साल की बधाई जरूर दी। इस फोटो में वे पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता के बच्चे नव्या नवेली अगस्त्य और पोती आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सभी ट्रडिशनल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में बिग बी ने कैप्शन दिया, 'वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव।' बता दें कि फोटो पुरानी है। ये एक प्रिंटेड फोटो है जिसे अमिताभ ने मोबाइल कैमरा से क्लिक करके शेयर की है। इसमें आराध्या बड़े अगस्त्य की गोद में बैठी बेहद क्यू नजर आ रही हैं। वहीं पोती और दादी की भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
हाल ही में अमिताभ बच्चन को फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह सम्मान दिया था। राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन को पुरस्कार मिलने के बाद अभिषेक बच्चन ने पापा अमिताभ को बधाई दी थी और उनके लिए दिल छू लेने वाला एक मैसेज लिखा था। अभिषेक ने पापा की एक फोटो शेयर लिखा- 'मेरे प्रेरणास्रोत। मेरे हीरो। दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने आपको बधाई। हम सभी को आप पर गर्व है। लव यू।'


भावुक हो गए थे अमिताभ
अवॉर्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने सभी का धन्यवाद दिया था। हालांकि इस दौरान वो थोड़े भावुक भी हो गए। अमिताभ ने कहा- ''जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि भाईसाहब आपने बहुत काम कर लिया, अब घर बैठकर आराम कीजिए। लेकिन देवियों और सज्जनों अभी भी थोड़ा काम बाकी है, जिसे मुझे अभी पूरा करना है।


अपकमिंग फिल्में
बता दें कि अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में काम करते हुए 50 साल हो चुके हैं। उन्होंने 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से करियर शुरू किया था। फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी के योगदान को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ की अपकमिंग फिल्मो में 'गुलाबो सिताबो', 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं।
 

Share this article
click me!