
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। झुंड की कहानी नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वालों का फ्यूचर सुधारने एक ऐसा कदम उठाया था और फुटबाल की टीम खड़ी कर दी थी। फिल्म में विजय बरसे का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है और फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय बोराड़े है। फिल्म की कहानी की शुरुआत नागपुर की उस झुग्गी से होती है जहां रहने वाले बच्चों की तुलना लोग गंदगी से करते हैं। विजय को इन बच्चों के अंदर छिपा हुआ टैलेंट दिखता है और फिर उनकी जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए वे जी जान लगा देते है। अपनी मेहनत और लगन से विजय गलत राह में जाने वाले इन बच्चों को सही दिशा दिखाने की कोशिश करते है। इस दौरान उन्हें कई बार निशाना भी हाथ लगती है लेकिन फिर भी वे हार नहीं मानते।
कमाल की एक्टिंग
अमिताभ बच्चन एक बार फिर छा गए। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में वे एक रिटायर्ड प्रोफेसर के रोल में नजर आए, जो अपने खर्चे पर लोगों की मदद करता है। अमिताभ ने विजय बोराड़े के किरदार को शानदार तरीके से पेश किया। नागराज की फिल्म सैराट के एक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश थोसार भी इस फिल्म में नजर आए और दोनों ने ही अपने किरदार के साथ इंसाफ किया। बाकी कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। हालांकि, फिल्म में थोड़ी बहुत कमी भी नजर आई।
कमाल का नागराज मंजुले का डायरेक्शन
झुंड का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने कमाल का किया है। डायरेक्शन के साथ वे इस फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आए। फिल्म में उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को भी उठाया है। फिल्म में एक कमी ये नजर आई कि ये काफी लंबी फिल्म, जिसे थोड़ा छोटा किया जा सकता था। झुंड की कहानी पर नागराज पिछले 2 साल से काम कर रहे थे और उनका रिसर्च वर्क स्क्रीन पर दिखता है। हालांकि फिल्म के कई सीन के डायलॉग आपको कमजोर से लग सकते हैं। इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ती है। फिल्म में अजय-अतुल का संगीत है।
बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू
मराठी शादी की रस्मों के बीच पति को लाड करती नजर आई Ankita Lokhande, नारंगी साड़ी में दिखी खूबसूरत