Jhund Review: फुटबाल के साथ दिखाया जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा, एक बार फिर छा गए Amitabh Bachchan

Published : Mar 04, 2022, 09:53 AM ISTUpdated : Mar 04, 2022, 11:10 AM IST
Jhund Review: फुटबाल के साथ दिखाया जिंदगी में कुछ कर गुजरने का जज्बा, एक बार फिर छा गए Amitabh Bachchan

सार

अमिताभ बच्चन को मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। झुंड की कहानी नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। झुंड की कहानी नागपुर के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वालों का फ्यूचर सुधारने एक ऐसा कदम उठाया था और फुटबाल की टीम खड़ी कर दी थी। फिल्म में विजय बरसे का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है और फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय बोराड़े है। फिल्म की कहानी की शुरुआत नागपुर की उस झुग्गी से होती है जहां रहने वाले बच्चों की तुलना लोग गंदगी से करते हैं। विजय को इन बच्चों के अंदर छिपा हुआ टैलेंट दिखता है और फिर उनकी जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए वे जी जान लगा देते है। अपनी मेहनत और लगन से विजय गलत राह में जाने वाले इन बच्चों को सही दिशा दिखाने की कोशिश करते है। इस दौरान उन्हें कई बार निशाना भी हाथ लगती है लेकिन फिर भी वे हार नहीं मानते। 


कमाल की एक्टिंग
अमिताभ बच्चन एक बार फिर छा गए। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में वे एक रिटायर्ड प्रोफेसर के रोल में नजर आए, जो अपने खर्चे पर लोगों की मदद करता है। अमिताभ ने विजय बोराड़े के किरदार को शानदार तरीके से पेश किया। नागराज की फिल्म सैराट के एक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश थोसार भी इस फिल्म में नजर आए और दोनों ने ही अपने किरदार के साथ इंसाफ किया। बाकी कलाकारों ने भी अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। हालांकि, फिल्म में थोड़ी बहुत कमी भी नजर आई।


कमाल का नागराज मंजुले का डायरेक्शन
झुंड का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने कमाल का किया है। डायरेक्शन के साथ वे इस फिल्म में एक्टिंग करते भी नजर आए। फिल्म में उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों को भी उठाया है। फिल्म में एक कमी ये नजर आई कि ये काफी लंबी फिल्म, जिसे थोड़ा छोटा किया जा सकता था। झुंड की कहानी पर नागराज पिछले 2 साल से काम कर रहे थे और उनका रिसर्च वर्क स्क्रीन पर दिखता है। हालांकि फिल्म के कई सीन के डायलॉग आपको कमजोर से लग सकते हैं। इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ती है। फिल्म में अजय-अतुल का संगीत है। 
 

ये भी पढ़ें
आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

पत्नी और 2 बच्चों के साथ करोड़ों के इस आलीशान घर में रहते हैं Pushpa स्टार Allu Arjun, अंदर से दिखता है ऐसा

आखिर कौन हैं Gurfateh pirzada जो Anil Kapoor की भतीजी Shanaya संग करेंगे रोमांस, इस हीरोइन का भाई है एक्टर

बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है Anil Kapoor की भतीजी, Karan Johar की इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू

मराठी शादी की रस्मों के बीच पति को लाड करती नजर आई Ankita Lokhande, नारंगी साड़ी में दिखी खूबसूरत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक