क्या कोरोना के चलते अस्पतालों की पड़ी कमी? तो अमिताभ बच्चन ने रेल की बोगियों का दिया आइडिया

Published : Mar 26, 2020, 09:09 AM IST
क्या कोरोना के चलते अस्पतालों की पड़ी कमी? तो अमिताभ बच्चन ने रेल की बोगियों का दिया आइडिया

सार

कोरोना से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। आम नागरिकों से सेलेब्स तक इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

मुंबई. कोरोना से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। आम नागरिकों से सेलेब्स तक इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में वो लोगों को लगातार कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है और इसमें आइडिया शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पोस्ट 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ट्वि्टर अकाउंस से एक पोस्ट शेयर की है और खड़ी ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन में तबदील करने का आइडिया दिया है। इसे अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद की जा सकती है। बिग बी ने ट्वीट में लिखा, 'ये मेरे हिसाब से काफी फायदेमंद आइडिया है। इसे मेरे इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शेयर किया है। इस तस्वीर में लिखा था, एक आइडिया जो सभी सरकारी प्रशासन को भेजा जा सकता है। सभी रेल सर्विस इस समय लॉकडाउन के चलते खड़ी हुई हैं।' 

शख्स आगे लिखता है, 'रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी हैं। हर बोगी में 20 कमरे हैं जिन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। 3000 रेलों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगों को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है। अस्पताल ना होने से तो बेहतर है कि इस आइडिए को ही इस्तेमाल कर लिया जाए।'

 

अमिताभ ने डैशबोर्ड को लेकर भी किया था ट्वीट 

इससे पहले अमिताभ ने भारत के कोरोना डैशबोर्ड को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि ये कोरोना वायरस को लेकर अपडेट्स की आधिकारिक वेबसाइट है। ये वेबसाइट हर चार घंटे में अपडेट होती है और इससे भारत के हर राज्य में कोरोना के मरीजों को लेकर अपडेट्स लिया जा सकता है। बहरहाल, अगर अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ 'गुलाबो सिताबो' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो आलिया और रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना