अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में रिकॉर्ड करेंगे बाबूजी की किताब, बोले- मुझे उनसे कोई अलग नहीं कर सकता

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को एक सरप्राइज अनाउंसमेंट कर चौंका दिया है। उन्होंने लिखा- मैं अपने पूज्य बाबूजी के लेखन से खुद को दूर नहीं करता और अब उनका उच्चारण, अपने स्वर में। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 7:19 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को एक सरप्राइज अनाउंसमेंट कर चौंका दिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि वे अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की एक किताब को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रहे है। अमिताभ को पिता की किताबों से बेहद लगाव है। इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर फोटोज शेयर की है जिसमें एक फोटो में वे हैडफोन लगाए लगाएं नजर आ रहे हैं तो दूसरी फोटो में वे पिता की किताब पढ़ते दिख रहे है। उन्होंने लिखा- मैं अपने पूज्य बाबूजी के लेखन से खुद को दूर नहीं करता और अब उनका उच्चारण, अपने स्वर में। 


- अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में लिखा- प्रिय बाबूजी के कामों को कभी दूर नहीं रखना .. कभी पास और उनके साथ में अब तक जो कुछ देखा और सुना और साथ बिताया गया .. यह एक आश्चर्य है कि कैसे बहुत पहले के अवशेष एक साथ रहते हैं .. और हाल के सालों या घंटों के दिन बस बीत गए..। श्रद्धा की नजर.. मन की महानता.. उनकी प्रतिभा.. सभी ने एक साथ एक रात को उत्तेजित किया और कभी भी इसकी संतुष्टि नहीं हुई। इसे फिर से करने की इच्छा है.. जब तक यह सही स्वर, ग्राफ और भावना में न आ जाए। 


- बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म झुंड, ब्राम्हास्त्र, चेहरा, मेडे है। इसके अलावा वे रियलिटी शो केबीसी ने नए सीजन को शूट करने की भी तैयारी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद BJP कार्यालय पर PM Modi भव्य वेलकम
कौन है हरियाणा जीत में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result