
मुंबई. नया साल 2022 (New Year 2022) शुरू हो चुका है। दुनियाभर में सभी ने पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया। ये साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए इसी दुआ के साथ लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं। कुछ मिनट पहले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ नए साल की तारीख यानी 1.1.22 लिखी है और दिल वाला इमोजी शेयर किया है। शेयर की फोटो में बिग बी आंख बंद किए नजर आ रहे हैं। वहीं, पिचके गाल, चश्मा और हैड फोन लगाएं वे अपनी ही मस्ती में दिख रहे हैं। उनकी फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादा कर फैन्स ने उन्हें न्यू ईयर की बधाई दी और कईयों ने दिल वाला इमोजी शेयर किया।
यहां बिजी है बिग बी
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे हर दिन पोस्ट शेयर करते है और ब्लॉग भी लिखते है। हाल ही में बिग बी ने बताया था कि वो रोज रात को सोने से पहले लिखते हैं। बिग बी ने बताया था कि उन्होने अब तक लगातार 5062 दिन ब्लॉग लिख चुके हैं। अमिताभ ने नया पोस्ट शेयर कर एक में संगीत प्रेम दिखाया तो दूसरे में क्रिकेट प्रेम था। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक वे रियलिटी गेम शो केबीसी 13 होस्ट कर रहे थे। इस शो के 1000 एपिसोड पूरे होने पर उन्होंने अपनी जर्नी बताई थी और वे काफी इमोशनल भी हो गए थे। उन्होंने बताया था कि परिस्थितिया कुछ ऐसी थी कि मुझे टेलीविजन का रुख करना पड़ा। लोगों ने मना किया कि आपकी छवि को नुकसान होगा। लेकिन हमारी खुद की परिस्थिति कुछ अजीब थी। फिल्मों में हमें काम मिल नहीं रहा था। लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आने शुरू हुए थे, ऐसा लगा कि पूरी दुनिया पलट गई।
लगातार काम कर रहे हैं बिग बी
79 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में बिजी रहते हैं। वे इन दिनों कुछ फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके झुंड, गुडबाय, द इंटर्न, ऊंचाई जैसी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। पिछले साल ने फिल्म चेहरे में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत
कभी इस शख्स के प्यार में पागल थीं Preity Zinta, 5 साल बाद यूं बिगड़ा रिश्ता कि ब्रेकअप पर हुआ खत्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।