पति संग स्टाइल मारती दिखी Shahid Kapoor की हीरोइन, नए साल में हंगामा करने की कर रखी है तैयारी

Published : Jan 03, 2022, 01:02 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 01:08 PM IST
पति संग स्टाइल मारती दिखी Shahid Kapoor की हीरोइन, नए साल में हंगामा करने की कर रखी है तैयारी

सार

अमृता राव ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पति आरजे अनमोल के साथ बॉस लुक में स्टाइल मारती नजर आ रही है। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो शेयर कर ये भी बताया कि वे नए साल में हंगामा करने की प्लानिंग कर रही है। 

मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फिल्म इश्क-विश्क और विवाह जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अमृता राव (Amrita Rao) लंबे समय से फिल्मों से दूर है। वे इन दिनों अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। कुछ मिनट पहले ही अमृता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पति आरजे अनमोल के साथ बॉस लुक में स्टाइल मारती नजर आ रही है। इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो शेयर कर ये भी बताया कि वे नए साल में हंगामा करने की प्लानिंग कर रही है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- हम 2022 के लिए आगे देख रहे हैं ... कुछ अद्भुत काम करने और सभी के बीच प्यार फैलाने की तैयारी है। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर वे दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। 


फैमिली लाइफ में बिजी अमृता राव
बता दें कि अमृता राव ने 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों ने शादी भी गुपचुप तरीके से की थी। और शादी के कुछ समय बाद कपल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 2002 में आई फिल्म अबके बरस से अमृता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 2003 में शाहिद कपूर के साथ फिल्म इश्क विश्क में काम करने के दौरान दोनों के अफेयर के किस्से भी बी-टाउन की सुर्खियां बने थे। अमृता ने मैं हूं ना, विवाह, दीवार, शिखर, प्यारे मोहन, वेलकम टू सज्जनपुर, लाइफ पार्टनर, सत्याग्रह, ठाकरे जैसी फिल्मों में काम किया। 2019 के बाद वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई।


अफेयर की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी
शाहिद कपूर के साथ अफेयर की खबरों पर कुछ महीने पहले ही अमृता ने चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था- जब मैं शाहिद कपूर की को-स्टार थी तो वो रिलेशनशिप में थे। हां, दर्शक यही चाहते थे कि हम दोनों रियल लाइफ कपल बने, वो इसलिए क्योंकि ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने कहा था कि हम दोनों दोस्त भी नहीं थे तब भी हमारा नाम एक-दूसरे के साथ जोड़ा गया था। शाहिद केवल मेरे अच्छे जानकार है। दोनों ही एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते है। बता दें कि फिल्म विवाह में अमृता के साथ काम करने के दौरान शाहिद, करीना कपूर को डेट कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यह अफवाह उड़ी थी कि शाहिद का अमृता के साथ लिंक अप है। 


- फिल्मों से दूरी बनाने को लेकर अमृता ने कहा था कि उन्हें बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं थे। उन्होंने शुरू से ही कभी स्क्रीन पर बोल्डनेस नहीं दिखाई। और ज्यादा ऑफर्स बोल्ड सीन्स वाली फिल्मों के ही मिलते थे, इस वजह से वे अब फिल्मों में नहीं आना चाहती। 

 

ये भी पढ़ें
नहीं टली साउथ सुपरस्टार Ajith Kumar की फिल्म Valimai की रिलीज डेट, 10 दिन बाद सिनेमाघरों में करेंगी धमाका

तो क्या Allu Arjun करने जा रहे बॉलीवुड में डेब्यू, अब तक इतने साउथ स्टार कर चुके हिंदी फिल्मों में काम

तो क्या Ranveer Singh की 83 को इस वजह से OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे मेकर्स, सामने आई ये वजह

86 साल के Dharmendra ने बताया जिंदगी संवारने का फंडा, बताया कैसे रहा जा सकता है फिट एंड फाइन

John Abraham और उनकी पत्नी Priya Runchal भी हुईं Corona Positive, बॉलीवुड में तेजी से पैर पसार रहा वायरस

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?