दो 'KHANS' के साथ वायरल हो रही है बैडमैन की 1990 के दशक की तस्वीर

Published : Jul 06, 2019, 10:02 AM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 11:10 PM IST
दो 'KHANS' के साथ वायरल हो रही है बैडमैन की 1990 के दशक की तस्वीर

सार

गुलशन ग्रोवर ने हिंदी सिनेमा को एक अलग तरह का विलेन दिया है। उन्हें बैडमैन भी कहा जाता है। ग्रोवर की 1990 के दशक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वे शाहरुख और आमिर खान के साथ नजर आ रहे हैं।  

मुंबई। हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ विलेन कभी नहीं भुलाए जा सकते। इनमें से एक हैं गुलशन ग्रोवर। गुलशन 39 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं। फिल्म 'हम पांच' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले गुलशन इंडस्ट्री में सबसे चर्चित विलेन में से एक हैं। 


गुलशन को बॉलीवुड का बैडमैन भी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ग्रोवर की 1990 के दशक की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वे शाहरुख खान और आमिर खान के साथ नजर आ रहे हैं। वे 1989 में आई हिट फिल्म 'राम लखन' में अपने खास रोल के कारण बैडमैन के नाम से फेमस हुए थे। वे महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, मकरंद देशपांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड