सुशांत सिंह राजपूत को फिर से बोलते हुए देख चौंक गईं अंकिता लोखंडे, कह दी इतनी बड़ी बात

हाल ही में एक टीवी शो पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया गया। इस मौके पर मौजूद उनकी को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उषा नाडकर्णी मौजूद रहीं। दोनों ने जैसे ही सुशांत को देखा उनके आंसू छलक उठे...

एंटरटेनमेंट डेस्क. जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डीआईडी सुपरमॉम्स' (DID supermoms) के हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ट्रिब्यूट दिया। इस मौके पर सुशांत की को-एक्ट्रेस और गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) व टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) में उनकी मां का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) भी मौजूद रहीं। इस एक्ट को देखते ही दोनों की सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई और वे फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान शो पर मौजूद जजेस और बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर शो के इस एपिसोड का टीजर वायरल है। 

सुशांत को स्क्रीन पर बोलते हुए देख चौंक गई अंकिता
दरअसल इस एपिसोड में जहां सभी सुपर मॉम्स ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। वहीं साधना और उनके कोरियोग्राफर भारत ने 'यादें याद आती हैं' गाने पर सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए परफॉर्म किया। इतना ही नहीं, इस म्यूज़िकल एक्ट के जरिए दोनों ने सुशांत के जीवन के संघर्ष और उनके शानदार सफर को भी दर्शाया। इस दौरान जैसे ही स्क्रीन पर सुशांत बोलते हुए नजर आए, उन्हें देखकर अंकिता चौंक गईं। इस दौरान शो पर मौजूद अंकिता लोखंडे समेत सभी काफी इमोशनल हो गए। यहां देखें वीडियो...

Latest Videos


बोलीं- वो मेरे दोस्त ही नहीं गुरू भी थे
परफॉर्मेंस के बारे में अंकिता लोखंडे ने कहा, 'यह एक इमोशनल एक्ट था। जिस दिन सुशांत हमें छोड़कर चले गए, मुझे लगता है कि हम उन्हें और ज्यादा याद करने लगे हैं। मुझे उनके काम पर गर्व महसूस होता है। मेरी राय में उन्होंने किसी भी अन्य कलाकार से ज्यादा मेहनत की है, जिन्हें मैंने अपनी जिंदगी में देखा है। शुरुआत में मुझे एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं पता था लेकिन सुशांत के बिना मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती, जहां आज मैं हूं, वो सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं गुरु भी थे। सब कुछ थे। मैं चाहती हूं कि वो जहां भी हैं, खुश रहें।'

ब्रेक अप के बाद भी दोनों करते थे एक-दूसरे की रिस्पेक्ट
बता दें कि एक वक्त पर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के अफेयर के खूब चर्चे थे। फैंस को ये कपल बेहद पसंद भी था। दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया और फिर अलग हो गए। फैंस को दोनों के ब्रेकअप से झटका भी लगा था। हालांकि, ब्रेक अप के बाद भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला और हमेशा एक दूसरे की रिस्पेक्ट की। आज सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उन्हें काफी रिस्पेक्ट करती हैं। इस बात का सबूत डीआईडी के मंच पर अंकिता का इमोशनल हो जाना है।

और पढ़ें...

पूरा हुआ कपिल शर्मा का सपना, जिस एक्ट्रेस पर छिड़कते हैं जान उसके साथ काम करते आएंगे नजर

जहां बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही हैं रीमेक, वहीं साउथ का यह स्टार रीमेक के ही दम पर बना सुपरस्टार

टाइगर और कृति ने 'कॉफी विद करन' में किए रोमांस को लेकर ये खुलासे, शो में सामने आईं चौंकाने वाली ये 10 बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा