- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जहां बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही हैं रीमेक, वहीं साउथ का यह स्टार रीमेक के ही दम पर बना सुपरस्टार
जहां बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही हैं रीमेक, वहीं साउथ का यह स्टार रीमेक के ही दम पर बना सुपरस्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते काफी वक्त से हिंदी फिल्मों और साउथ की फिल्मों को लेकर बहस चल रही है। सभी जानते हैं कि बीते एक साल से थिएटर में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी बीच अगर बॉलीवुड की कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई जो साउथ या हॉलीवुड की रीमेक रही तो वो भी नहीं चली। उदाहरण के तौर पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर 'जर्सी'(Jersey), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'बच्चन पांडे'(Bachchhan Paandey) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) है। पर वहीं एक सुपरस्टार ऐसा भी है जिसने रीमेक के दम पर ही अपना करियर बनाया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की जिन्होंने अब तक 27 फिल्में की जिनमें से 14 रीमेक फिल्में थी। 2 सितंबर को पवन कल्याण अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उन रीमेक फिल्मों के बारे में जिन्होंने पवन कल्याण को सुपरस्टार बनाया...
| Published : Sep 02 2022, 05:07 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1. अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई (कयामत से कयामत तक)
पवन ने अपने करियर की शुरुआत ही रीमेक फिल्म से की थी। उनकी पहली फिल्म 'अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई'(Akkada Ammayi Ikkada Abbayi) 1988 में रिलीज हुई आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (Qayamat Se Qayamat Tak) का रीमेक थी। फिल्म में पवन ने आमिर खान वाला लीड रोल प्ले किया था।
2. सुस्वागतम (लव टूडे)
पवन के करियर की दूसरी फिल्म 'गोकुलामलो सीता' थी, जो तमिल फिल्म 'गोकुलाथिल सीथाई' की रीमेक थी। उनकी अगली फिल्म 'सुस्वागतम' भी तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक थी। आखिरकार 1998 में उनकी चौथी फिल्म 'थोली प्रेमा' उनके करियर की पहली ओरिजिनल फिल्म थी। हालांकि, यहां भी रीमेक ने उनका साथ नहीं छोड़ा और 2001 में उनकी इस फिल्म की रीमेक हिंदी में तुषार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' बनी।
3. थम्मुडू (ब्रेकिंग अवे)
पवन की अगली फिल्म 'थम्मुडू' अमेरिकन फिल्म 'ब्रेकिंग अवे' का रीमेक थी। इसके बाद पवन की अगली फिल्म 2000 में रिलीज हुई 'बद्री' थी। इस फिल्म का रीमेक हिंदी में 'शर्त: द चैलेंज' नाम से बनाया गया इस फिल्म में तुषार कपूर और ग्रेसी सिंह जैसे कलाकार नजर आए। जहां 'बद्री' ब्लॉकबस्टर थी, वहीं 'शर्त' सुपर फ्लॉप रही।
4. शंकर दादा एमबीबीएस (मुन्ना भाई एमबीबीएस)
2001 में रिलीज हुई पवन की सातवीं फिल्म 'खुशी', इसी नाम से बनी तमिल फिल्म की रीमेक थी। यह सक्सेसफुल रही। इसके बाद पवन 2 साल के ब्रेक के बाद 2003 में रिलीज हुई 'जॉनी' में नजर आए। फिल्म तो ओरिजिनल थी पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसके अगले साल रिलीज हुई फिल्म 'शंकर दादा एमबीबीएस' में पवन ने कैमियो किया। यह 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की रीमेक थी।
5. शंकर दादा जिंदाबाद (लगे रहो मुन्नाभाई)
2006 में पवन, विजय स्टारर फिल्म 'तिरुपच्ची' के रीमेक 'अनावरम' में नजर आए जो फ्लॉप रही। इस साल रिलीज हुई 'शंकर दादा ज़िंदाबाद' में वे एक बार फिर से कैमियो रोल में दिखे। यह फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' की रीमेक थी।
6. लव आजकल (तीन मार)
2011 में पवन ने एक बार फिर रीमेक के साथ अपनी किस्मत आजमाई। वे 2009 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'लव आज कल' के रीमेक 'तीन मार' में नजर आए। उनकी यह फिल्म हिट रही।
7. गब्बर सिंह (दबंग)
2012 में पवन ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'दबंग' के रीमेक 'गब्बर सिंह' में काम किया। 2016 में वे इसी फिल्म के सेकंड पार्ट 'सरदार गब्बर सिंह' में नजर आए जो 'दबंग 2' की रीमेक थी।
8. गोपाला-गोपाला (ओह माय गॉड)
2015 में पवन की फिल्म 'गोपाला गोपाला', अक्षय कुमार स्टारर 'ओ माय गॉड' का रीमेक थी। फिल्म में पवन ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया। उनकी अगली फिल्म 'कटमरायूडू' तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक थी।
9. वकील साहब (पिंक)
2021 में पवन अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पिंक' के रीमेक में नजर आए। फिल्म का नाम था 'वकील साहब' और इसमें पवन ने अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाया।
10. भीमला नायक (अय्यपनुम कोशियम)
2021 में ही पवन की एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था भी 'भीमला नायक'। यह फिल्म मलयालम फिल्म 'अय्यपनुम कोशियम' की रीमेक थी। इन दिनो पवन फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक ओरिजिनल फिल्म है जिसकी कहानी मुगल साम्राज्य के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
ये भी पढ़िए...
किशोर कुमार के बंगले में किरायेदार बनकर यह काम करेंगे विराट कोहली, आम जनता भी कर सकेगी विजिट
सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर