दुल्हन बनी अंकिता की पहली तस्वीर आई सामने, गोल्डन लहंगे में विक्की जैन के साथ लिए सात फेरे

Published : Dec 14, 2021, 05:54 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 07:39 PM IST
दुल्हन बनी अंकिता की पहली तस्वीर आई सामने, गोल्डन लहंगे में विक्की जैन के साथ लिए सात फेरे

सार

दुल्हन बनी अंकिता की पहली तस्वीर सामने आई हैं। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का डिजाइनर लहंगा पहन रखा है।  परिवार और कुछ खास दोस्तों की उपस्थिति में दुल्हन बनी अंकिता अपने दूल्हे विक्की जैन का हाथ थाम कर एक दूसरे का साथ देने का वादा किया।

मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विवाह के बंधन में बंध गई हैं। विक्की जैन के साथ आज यानी 14 दिसंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।  दुल्हन बनी अंकिता की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं। जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं। दूसरी तरफ विटेंज कार में विक्की जैन अपनी होने वाली दुल्हन को लेने हयात पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ विक्की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। 

विरल भियानी के इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार पोस्ट हो रहे हैं। दुल्हन बनी अंकिता की पहली तस्वीर सामने आई हैं। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का डिजाइनर लहंगा पहन रखा है। हाथों में उन्होंने गोल्ड चूड़ियां पहनी हुई है। इसके साथ हैवी ज्वेलरी  से दुल्हन लुक को कंप्लीट कर रखा है। वहीं विक्की जैन ने भी ऑफ व्हाइट शेरवानी पहन रखी है। 

कपल ने भव्य मंडप में मराठी रीति रिवाज से सात फेरे लिए। परिवार और कुछ खास दोस्तों की उपस्थिति में दुल्हन बनी अंकिता अपने दूल्हे विक्की जैन का हाथ थाम कर एक दूसरे का साथ देने का वादा किया। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ग्रैंड सेरेमनी में बहुत सारे मेहमान आने वाले थे। लेकिन कोरोना को देखते हुए इसमें कमी की गई। बताया जा रहा है कि रिसेप्शन पार्टी में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 

कंगना अंकिता के संगीत समारोह में हुई शामिल

अंकिता अपनी शादी को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। इससे पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शानदार तरीके से हुआ। मेहंदी के रस्म से लेकर संगीत तक हर समारोह में भव्यता देखने को मिली। बीती रात को कपल ने कॉकटेल पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें कंगना रणौत भी पहुंचीं थीं। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अंकिता और विक्की के साथ दिखाई दे रही हैं।

और पढ़ें:

Ankita Lokhande Wedding: इस भव्य मंडप में अंकिता लेंगी सात फेरे, विटेंज कार पर विक्की जैन ने निकाली बारात

Ankita Lokhande की संगीत सेरेमनी में सजधज कर पहुंची Kangana Ranaut, इस कारण कैंसिल हुआ मेगा वेडिंग इवेंट

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss