Kangana Ranaut के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस, जानें किसने और क्यों की एक्ट्रेस की शिकायत

Published : Dec 31, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 11:11 AM IST
Kangana Ranaut के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस, जानें किसने और क्यों की एक्ट्रेस की शिकायत

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से मुश्किलों में फंस जाती हैं। कुछ महीनों पहले कंगना रनोट के उस बयान पर विवाद हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1947 में आजादी भीख में मिली थी। इसी बयान को लेकर अब उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से मुश्किलों में फंस जाती हैं। कुछ महीनों पहले कंगना रनोट के उस बयान पर विवाद हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 1947 में आजादी भीख में मिली थी। देश को असली आजादी तो 2014 में मिली। कंगना के इसी विवादित बयान पर अब उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। 

बता दें कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के खिलाफ 28 दिसंबर को मुंबई कांग्रेस के महासचिव भरत सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। भरत सिंह ने ये शिकायत विले पार्ले पुलिस थाने में वकील आशीष राय और अंकित उपाध्याय के जरिए दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा- कंगना रनोट के इस बयान ने भारतीय नागरिकों, पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के नायकों की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है। बता दें कि कंगना के आजादी वाले बयान के बाद उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लेने की भी मांग उठी थी। लोगों ने कंगना का पुतला भी फूंका था।

भीख में मिली आजादी वाले बयान पर हुई आलोचना :
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के देश को भीख में मिली आजादी वाले बयान को लेकर गीतकार जावेद अख्तर ने उन पर निशाना साधते हुए तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ था। उन्होंने लिखा था- यह पूरी तरह से समझ में आता है। क्योंकि जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था, ऐसे लोग देश की आजादी को सिर्फ एक 'भीख' बता रहे हैं। बता दें कि कंगना ने 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। 

'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग में बिजी हैं कंगना : 
कंगना इन दिनों फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग में बिजी हैं, जो उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगे। कंगना ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न (न्यूऑल कैमरा) मिला है, जो उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने इस कीमती रत्न के लिए जानेमाने डायरेक्टर बिमल रॉय और उनकी फैमिली को शुक्रिया कहा है। 

ये भी पढ़ें :
86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न

Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी