Akshay Kumar की Prithviraj रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी, इस वजह से आमने-सामने आए गुर्जर और राजपूत

Published : Dec 31, 2021, 08:43 AM IST
Akshay Kumar की Prithviraj रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी, इस वजह से आमने-सामने आए गुर्जर और राजपूत

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) रिलीज से पहले ही विवादों घिरती नजर आ रही है। दरसअल, फिल्म पर इतिहास के साथ तथ्यात्मक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, जिसके चलते दो समाज आमने-सामने आ गए हैं।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) रिलीज से पहले ही विवादों घिरती नजर आ रही है। दरसअल, फिल्म पर इतिहास के साथ तथ्यात्मक छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, जिसके चलते दो समाज आमने-सामने आ गए हैं। फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान में गुर्जर (Gurjar) समाज के लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज गुर्जर थे लेकिन फिल्म में उन्हें राजपूत (Rajput) दिखाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजपूत समाज के लोगों ने गुर्जर समाज के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। 

बता दें कि इससे पहले राजपूत करणी सेना के लोगों ने भी फिल्म के टाइटल में अधूरा नाम होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। कई अलग-अलग समाज के लोगों का कहना है कि अगर फिल्म में जरूरी बदलाव नहीं किए गए तो वो इसे किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे। गुर्जर समाज का कहना है कि अगर पृथ्वीराज चौहान के लिए 'राजपूत' शब्द इस्तेमाल किया जाता रहेगा तो वे फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सक्तावत का कहना है कि गुर्जर शुरू में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर और फिर गुर्जर हो गए। वे मूल रूप से गुजरात से हैं और इसलिए उन्हें गुर्जर कहा जाता है। गुर्जर शब्द जगह से संबंधित है ना कि किसी जाति से। 

21 जनवरी को रिलीज होनी है पृथ्वीराज : 
बता दें कि यह फिल्म 21 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म के बारे में अक्षय (Akshay Kumar) कहते हैं- पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सार यही है कि उनकी जिन्दगी में डर शब्द था ही नहीं। यह फिल्म उनकी वीरता और जीवन को हमारी श्रद्धांजलि है। अक्षय के मुताबिक, वो सबसे बहादुर योद्धाओं और सत्यनिष्ठ राजाओं में से एक हैं, जिसे हमारे देश ने देखा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सदू, मानुषी छिल्लर ने भी कामय किया है। 

अक्षय के पास लगी है फिल्मों की लाइन : 
फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनाई गई है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी  पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। यह फिल्म पहले दिवाली पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन सूर्यवंशी को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। अब यह 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं। वो जल्द ही सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे, जैकलीन फर्नांडीज के साथ बच्चन पांडे और राम सेतु, रक्षा बंधन में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :
Akshay Kumar की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज, बोले- धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा
​​​​​​​

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न

Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे​​​​​​​

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार