Nora Fatehi ने सिखाया गुरु रंधावा को डांस करना, सिंगर ने कहा- सिर्फ यहीं मुझे नचा सकती है

Published : Dec 31, 2021, 06:10 AM IST
Nora Fatehi ने सिखाया गुरु रंधावा को डांस करना, सिंगर ने कहा- सिर्फ यहीं मुझे नचा सकती है

सार

कॉमेडी किंग कपिल नोरा से पूछते दिखाई देते हैं कि ये आपका इनके साथ दूसरा म्यूजिक वीडियो है। गुरु रंधावा के डांस में कितना इंप्रूमेंट आया है। जिसपर नोरा ने कहा कि अगर ये मेरे साथ नहीं होते तो नाचते नहीं। 

मुंबई. नोरा फतेही (Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' हर किसी की जुबान पर हैं। इंटरनेट पर यह गाना तहलका मचाए हुए है। वीडियो में नोरा ने गाने के साथ जबरदस्त डांस मूव्स किए है। इस वीडियो को प्रमोट करने के लिए दोनों अलग-अलग शो में पहुंच रहे हैं। इस हफ्ते वो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) नजर आएंगे। यानी इस हफ्ते दर्शकों कॉमेडी शो के मंच पर धमाल मचता हुआ नजर आने वाला है। 

शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दोनों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देंगे। इस शो का प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। जिसमें कॉमेडी किंग कपिल नोरा से पूछते दिखाई देते हैं कि ये आपका इनके साथ दूसरा म्यूजिक वीडियो है। गुरु रंधावा के डांस में कितना इंप्रूमेंट आया है। जिस पर नोरा कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मेरे साथ अगर ये नहीं होते तो नाचते नहीं। बाकि म्यूजिक वीडियो में सिर्फ ये हाथ रगड़ते नजर आते हैं। जिस पर रंधावा कहते हैं कि सिर्फ यहीं मुझे नचा सकती है। इसके साथ ही हाथ रगड़ने वाली बात पर कहते हैं कि हाऊ मीन तब नोरा उनकी गालों पर किस कर लेती हैं। 

गुरु रंधावा की टांग खींचते नजर आए कपिल शर्मा 

कपिल ने गुरु रंधावा से पूछा, 'पिछली बार गुरु ने गाना बनाया 'नाच मेरी रानी'। अब बनाया है 'डांस मेरी रानी'। आप सीरियसली गाने बना रहे हो या नोरा से मिलने के बहाने बना रहे हो? यह सुनकर गुरु रंधावा जोर से हंसने लगते हैं। वहीं नोरा फतेही की भी हंसी छूट जाती है। कपिल ने गुरु रंधावा की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। गुरु भी कई बार अपना मुंह छिपाते दिखे। इसके साथ ही इस शो के अलग-अलग कैरेक्टर नोरा और रंधावा के साथ कॉमेडी करते दिखाई देते हैं। 

और पढ़ें:

SALMAN KHAN एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का 'HERO' बनाएंगे भाईजान

मालदीव में DISHA PATANI ने बिकिनी में बिखेरा हुस्न का जलवा, TIGER SHROFF की बढ़ी बेचैनी

रात के अंधेरे में Palak Tiwari ने पहनी चमकीली सेक्सी ड्रेस, श्वेता तिवारी की बेटी पर ठहर गई सबकी निगाहें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार