प्रेग्नेंट Bharti Singh ने बताया कब होगी डिलिवरी, एक ने पूछा सवाल तो बोलीं- आखिर मैंने सबको मामा बना ही दिया

Published : Dec 30, 2021, 07:53 PM IST
प्रेग्नेंट Bharti Singh ने बताया कब होगी डिलिवरी, एक ने पूछा सवाल तो बोलीं- आखिर मैंने सबको मामा बना ही दिया

सार

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही है। हाल ही में भारती सिंह से कुछ रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि हमें खुशखबर कब मिलेगी और आप कब तक मां बनेंगी। ये सवाल सुनकर भारती पहले तो चौंक जाती हैं लेकिन बाद में जवाब देती हैं। 

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अपने प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एन्जॉय कर रही है। हाल ही में भारती सिंह से कुछ रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि हमें खुशखबर कब मिलेगी और आप कब तक मां बनेंगी। ये सवाल सुनकर भारती पहले तो चौंक जाती हैं। इसके बाद वो कहती हैं- अरे वाह! दाई मां इधर ही है। भारती आगे कहती हैं कि अप्रैल में आप लोगों को ये खुशखबरी मिल जाएगी। तो आप लोग वहां पहुंच जाना। 

एक और शख्स ने भारती (Bharti Singh) से पूछा कि आपको खट्टा या इमली खाने का मन करता है तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- इमली का टाइम गया, अब तो मैं पूरा खाना खाती हूं। चलिए, आप सब लोग मामा हैं, बच्चे का स्वागत करने के लिए रेडी रहें। इसके बाद भारती ने पैपराजी से सवाल किया कि आपको क्या चाहिए लड़का या लड़की। इस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने लड़की कहा। ये सुनकर भारती ने कहा- ओ हाऊ स्वीट। 

एक शख्स ने कहा कि हमें तो लड़का-लड़की दोनों चाहिए। ये सुनकर भारती सिंह (Bharti Singh) चौंक गई। भारती ने हैरान होते हुए कहा- अरे दो नहीं एक ही है। क्या मैं यही काम करती रहूं। भारती का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे। भारती ने कहा- चलिए जो भी हो तंदुरुस्त हो। ठीक है, बस मामा लोग पहुंच जाना। आखिर मामा बना ही दिया मैंने सबको।  

5 महीने की प्रेग्नेंट है भारती सिंह : 
बता दें कि भारती (Bharti Singh) पांच महीने की प्रेगनेंट हैं, लेकिन फिर भी अपनी मस्ती से बाज नहीं आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था और इसके बाद वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं थी। वहीं, भारती का एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होने कहा था कि जब हर्ष को पहली बार मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्हें बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार हैं। मुझसे ज्यादा वो इस बच्चे की मां हैं। भारती सिंह ने ये भी बताया कि हर्ष उनका काफी ख्याल रखते हैं। वे प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं और जल्द ही वो रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) को होस्ट करती नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल