अनु मलिक की मां का निधन, पोते अरमान मलिक ने फोटो शेयर कर किया दादी को याद, लिखा इमोशनल मैसेज

Published : Jul 26, 2021, 12:17 PM IST
अनु मलिक की मां का निधन, पोते अरमान मलिक ने फोटो शेयर कर किया दादी को याद, लिखा इमोशनल मैसेज

सार

खबर है कि संगीतकार और सिंगर अनु मलिक की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अनु के भाई डब्बू मलिक के बेटे और सिंगर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। अरमान ने दादी के साथ वाला वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है। 

मुंबई. बॉलीवुड से एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही है। चंकी पांडे की मां स्नेहलता और दिलीप कुमार के निधन के बाद इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि संगीतकार और सिंगर अनु मलिक (Anu Malik)  की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अनु के भाई डब्बू मलिक के बेटे और सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। अरमान ने दादी के साथ वाला वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उनकी दादी की निधन किस वजह से हुआ है।


अरमान ने दादी के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर लिखा- आज मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है.. मेरी दादीजान। मेरी लाइफ की रोशनी। मैं अभी भी उनके जाने की बात पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन फिर भी जो खालीपन जिंदगी में आया है, उसे कोई नहीं भर सकता। वे अब तक की मेरी जिदंगी में सबसे खास, प्यारी और कीमती शख्स थी। मैं आपका बहुत आभारी हूं कि मैंने आपके साथ इतना वक्त बिताया। अल्लाह अब मेरी एंजेल आपके पास है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?