Corona के चलते टली एक और फिल्म की रिलीज, अब 26 जनवरी को नहीं देख पाएंगे The Kashmir Files

Published : Jan 10, 2022, 08:06 PM IST
Corona के चलते टली एक और फिल्म की रिलीज, अब 26 जनवरी को नहीं देख पाएंगे The Kashmir Files

सार

देशभर में बढ़ते कोरोना (COVID 19) केसेस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब तक गई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है। इनमें शाहिद कपूर की जर्सी के अलावा आरआरआर, राधे श्याम और पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है।

मुंबई। देशभर में बढ़ते कोरोना (COVID 19) केसेस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब तक गई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है। इनमें शाहिद कपूर की जर्सी के अलावा आरआरआर, राधे श्याम और पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) भी अब कोरोना के चलते अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी। बता दें कि यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। 

ट्विटर पर इस खबर का ऐलान करते हुए जी स्टूडियोज ने लिखा- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और कई राज्यों में सिनेमाघरों के आंशिक या पूरी तरह से बंद होने के कारण हमने फैसला किया है कि हमारी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को फिलहाल टाल दें। आइए मिलकर इस महामारी से लड़ें। मास्क पहनें और सुरक्षित रहें। 

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार की कहानी बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है। 

अनुपम खेर ने शेयर किया था पोस्टर : 
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी। 

ये भी पढ़ें :
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम

Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात

Jacqueline Fernandes ही नहीं इन 11 सेलेब्स के बदन पर भी मिले लव बाइट के निशान, सैफ और उनकी बेटी सारा भी शामिल

हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone

Disha Patani ने बिकिनी में दिखाई टोंड बॉडी तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए Tiger shroff, कही ये बात

Bigg Boss 15 Updates: Divya Agarwal ने उतारी Shamita Shetty की लू, बोली- कुछ भी कर लें नहीं जीत पाएंगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े