
मुंबई। देशभर में बढ़ते कोरोना (COVID 19) केसेस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब तक गई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है। इनमें शाहिद कपूर की जर्सी के अलावा आरआरआर, राधे श्याम और पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) भी अब कोरोना के चलते अपने तय समय पर रिलीज नहीं होगी। बता दें कि यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पर इस खबर का ऐलान करते हुए जी स्टूडियोज ने लिखा- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और कई राज्यों में सिनेमाघरों के आंशिक या पूरी तरह से बंद होने के कारण हमने फैसला किया है कि हमारी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज को फिलहाल टाल दें। आइए मिलकर इस महामारी से लड़ें। मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार की कहानी बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है।
अनुपम खेर ने शेयर किया था पोस्टर :
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।
ये भी पढ़ें :
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम
हैरान परेशान नजर आई Hema Malni की बेटी, काले कपड़ों में हुई स्पॉट, बच्चों को संभालती दिखी Sunny Leone
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।