अनुपम खेर की मां ने बताया उनको कैसी लगी द कश्मीर फाइल्स, कहा-सरकार एक कमरा भी दे तो मैं वहां बसना चाहूंगी

कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार के दर्द को दिखाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। हर तरफ बस इसी फिल्म की चर्चा है। फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल निभाने वाले अनुपम खेर की मां ने भी द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

मुंबई। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार के दर्द को दिखाती फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। हर तरफ बस इसी फिल्म की चर्चा है। आम जनता से लेकर कई फिल्म स्टार भी इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का रोल निभाने वाले अनुपम खेर की मां ने भी द कश्मीर फाइल्स को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अनुपम खेर की मां दुलारी खेर ने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। 

फिल्म में वही दिखाया, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ : 
वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म के बारे में अपनी मां की राय जानने की कोशिश करते हैं। इस पर दुलारी कहती हैं- पिक्चर ब‍िल्कुल सही बनाई है। अगर ये पिक्चर सही नहीं होती तो दुन‍िया नहीं देखती। इस पर अनुपम खेर मां से फिल्म की कामयाबी को लेकर सवाल करते हैं। इस पर वो कहती हैं- यही किया है इन्होंने हमारे साथ। भगवान ने बनाई है। 10 बजे रात को आकर कहा..उठो उठो न‍िकलो न‍िकलो..। फिल्म में वही दिखाया गया है, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, एक आना भी फर्क नहीं है। 

Latest Videos

चिट्ठी में लिखा था- आज आपकी बारी है : 
अनुपम खेर (Anupam Kher) की मां ने आगे कहा- इन्होंने मेरे भाईयों के साथ ऐसा किया। वो आया शाम को और कहा बंद करो सब। वो रामबाग में रहता था। उसका पैलेस मकान था। उसी साल उसने पानी के ऊपर बनाया था। कहता था मैंने तेरे लिए भी जमीन रखी है, कृष्ण के लिए भी। तुम मेरे पास ही यहां मकान बना लो। जब वो आया तो उसको चिट्ठी मिली नीचे दरवाजे के पास। उसमें लिखा था-आज आपकी बारी है। उस बेचारे ने मकान के कागज नहीं उठाए, पासबुक नहीं उठाई, कुछ नहीं उठाया। उसने कहा- मैंने इतने प्यार से ये मकान बनाया है, मैं बर्बाद हो गया, मैं क्या करूं अब। 

मैं करन नगर में मकान लूंगी : 
इसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी मां से पूछा- आप कश्मीर जाना चाहोगी। इस पर उनकी मां ने कहा- हजार टांगों से। मैं करन नगर में ही लूंगी मकान, मैं वहीं रहूंगी। मेरे तो बचपन का है। मैं तो कहती हूं क‍ि भगवान एक-एक कमरा ही हमें रहने को दे लेकिन हम वहीं रहेंगे।

जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं : 
इसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी मां से पूछा- हम लोग तो फिर भी ठीक हैं लेकिन जो बेचारे रिफ्यूजी कैंप्स में रहते थे उनका तो बुरा हाल था। इस पर उनकी मां ने कहा- फिल्म में जैसा दिखाया गया है ना वैसा ही है। बुढ़‍िया रहती थीं, उन बेचारों को गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई, वे मर गए वहीं। हजारों लोग मर गए वहां से निकलते न‍िकलते। इतना तरस तो खाना चाहिए था, मगर इन लोगों को तरस नहीं आता है। ये जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।  

आतंकी कहते थे-लड़कियों-बहू को छोड़ तुम निकल जाओ :
फिर अनुपम (Anupam Kher) ने कहा- शेख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने भी कुछ बोला है ना कि ये सब झूठ है। इस पर दुलारी ने कहा-  ना ना गलत। झूठ एक आना भी नहीं है। जिसने ये पिक्चर बनाई उसे भगवान करोड़ों दुआएं दे। पूरी हमारी पिक्चर इसने बनाई है, कुछ गलत नहीं दिखाया इसने। आतंकी कहते थे लड़क‍ियों को बहुओं को छोड़ के तुम निकल जाओ, कमाल है। ये गलत बात है, ऐसा करना चाह‍िए। आख‍िरकार 32 साल कोई मामूली बात नहीं है, लेकिन इसका रिजल्ट आया। डरना चाह‍िए एक प्रभु से डरना चाह‍िए और किसी से नहीं। 

बेटे के काम को लेकर दुलारी ने कही ये बात : 
आखिर में अनुपम (Anupam Kher) ने मां से पूछा- पुष्कर नाथ जी का काम अच्छा लगा आपको, मैंने जो किया? इस पर दुलारी हंसते हुए बोलीं- तू नहीं अच्छा लगा मुझे, तू ठीक है। इसके बाद वो हंसने लगीं। बाद में दुलारी ने कहा- इसकी नजर उतार दे बेटा। सच्ची नजर उतार दे। फिर अनुपम ने पूछा लेकिन मेरी नजर क्यों उतारनी है। इस पर दुलारी ने कहा- सभी कहते हैं उसको (अनुपम को) बधाई दो उसको बधाई दो हमें अच्छा लगा, मैं क्या करूं, जिसने बनाई है फिल्म वो मुझे अच्छा लगा, तेरी तो बात ही नहीं है, तूने तो ब‍िना पता किए सबकुछ कर लिया। मार भी खाया, औरत को भी पिटवाया, बच्चों को भी मारकुटाई की। ये कहते-कहते दुलारी काफी दुखी हो गईं। इस पर अनुपम ने कहा- चलो शांत हो जाओ। इस पर दुलारी ने कहा- इनसे भगवान बदला लेगा, जो हमारे साथ किया है इन्होंने। भगवान न करे ऐसा किसी दुश्मन के साथ भी हो। 

ये भी पढ़ें :
होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई धूल
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा