Anupam Kher की 86 साल की मां ने Srivalli गाने पर किया डांस, दिखाए Allu Arjun के स्टेप्स

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। हर तरफ बस इसी फिल्म के गाने, डायलॉग्स, डांस स्टेप्स छाए हुए हैं। फिल्म के गाने सामी सामी, श्रीवल्ली और ऊ अंटवा काफी पॉपुलर हो चुके हैं और लोग इस पर छोटे-छोटे वीडियो और इंस्टा रील्स बना रहे हैं। 

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। हर तरफ बस इसी फिल्म के गाने, डायलॉग्स, डांस स्टेप्स छाए हुए हैं। फिल्म के गाने सामी सामी, श्रीवल्ली और ऊ अंटवा काफी पॉपुलर हो चुके हैं और लोग इस पर छोटे-छोटे वीडियो और इंस्टा रील्स बना रहे हैं।  अनुपम खेर (Anupam Kher) की 86 साल की मां दुलारी खेर (Dulari Kher) का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन के गाने 'तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली' (Srivalli) गाने पर डांस करती दिख रही हैं।

इस वीडियो को खुद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में 86 साल की दुलारी खेर 'पुष्पा' के सॉन्ग श्रीवल्ली (Srivalli) पर अल्लू अर्जुन का डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- यह एपिक है...मां की इस वीडियो को शूट करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद वृंदा। अनुपम खेर ने मां के डांस पर कमेंट करते हुए लिखा #दुलारी रॉक्स। बता दें कि वृंदा अनुपम खेर की भतीजी और उनके छोटे भाई राजू खेर की बेटी हैं।

Latest Videos

यूजर बोले- सबसे बेस्ट श्रीवल्ली : 
दुलारी खेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनुपम खेर के फैन्स के अलावा यूजर्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अनुपम सर, एक बार दादी मां से मिलना चाहती हूं। पता नहीं पॉसिबल होगा या नहीं। एक और यूजर ने लिखा- अब तक की सबसे बेस्ट श्रीवल्ली। 

सुनिधि चौहान भी बना चुकीं रील्स :
बता दें कि इससे पहले सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) 'सामी सामी' गाने पर नखरे दिखाती नजर आई थीं। सुनिधि ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-  मई बी छोड़ेंगी नाई, बनाके रैंगी.. REEL.बता दें कि फिलम 'पुष्पा' (Pushpa) के 'सामी सामी' गाने को गाने वाली सुनिधि चौहान ने इसकी कुछ लाइनें भी बदलवाई थी क्योंकि उन्हें वो आपत्तिजनक लगी थीं। कहा जा रहा है कि 'लुंगी लपेटे पिया' में पहले 'लुंगी उठा के' था। इसी तरह 'गुटका' की जगह सुनिधि ने 'बीड़ा चबाके' करवा दिया था।

ये भी पढ़ें :
Randhir Kapoor Birthday: जिसकी खातिर Kareena Kapoor के पापा ने लिया था सबसे पंगा, उसी ने छोड़ा साथ

Kavita Kaushik Birthday: अभिनय नहीं बल्कि ये काम करना चाहती थीं कविता कौशिक, FIR से मिली शोहरत

चेहरे पर झुर्रियां और बिना मेकअप दिखी Kareena Kapoor तो अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई Urfi Javed

Valentine Day 2022: Priyanka Chopra से Preity Zinta तक, इन हीरोइनों का आया विदेशियों पर दिल, बनाया हमसफर

Valentine Day 2022: गुजरते वक्त के साथ और मजबूत होता जा रहा इन 8 कपल का प्यार, कई दशकों से निभा रहे रिश्ता

Valentine Day 2022 : बॉलीवुड के इन 6 कपल्स ने वेलेंटाइन डे के दिन की शादी, लिस्ट में मुन्ना भाई और सर्किट भी

Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December