बिस्तर से उठते वक्त गिरीं अनुपम खेर की पत्नी का हाथ हुआ फ्रैक्चर, गंभीर हालत में करनी पड़ रही सर्जरी

अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) बिस्तर से उठते वक्त गिर पड़ीं, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया है,  जहां एनेस्थीसिया देने के बाद फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है।

मुंबई/चंडीगढ़। अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 में भर्ती कराया गया है,  जहां एनेस्थीसिया देने के बाद फिलहाल उनकी सर्जरी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात 11 बजे बेड से उठते वक्त किरण खेर गिर गईं थीं, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। बाद में डॉक्टर ने गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवा दिया। 2 साल पहले किरण के हाथ में आई थी गंभीर चोट...

Latest Videos

बता दें कि दो साल पहले तत्कालीन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को रिसीव करने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं सांसद किरण खेर का पांव फिसल गया था, जिसके चलते वो गिर पड़ी थीं और उनके दाएं हाथ में चोट आई थी। यहां तक कि उनके कंधे में माइनर फ्रैक्चर भी हो गया था। इससे पहले सनातन धर्म मंदिर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करने गईं किरण खेर का पैर यहां कालीन में फंसकर मुड़ गया था, जिससे उनके पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर हो गया था। 

अनुपम-किरण की शादी को हुए 34 साल, लवमैरिज तो रही सफल लेकिन महसूस करते हैं  आज भी एक कमी - know-love-story-of-anupam-kher-kirron-kher - Nari Punjab  Kesari

किरण ने 2009 में ज्वाइन की बीजेपी : 
पंजाब में जन्मीं किरण खेर ने 2009 में बीजेपी ज्वाइन की और इलेक्शन में पार्टी के लिए कैम्पेन किया। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें चंडीगढ़ सीट से बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया। वे पहली बार में ही संसद पहुंचीं। किरण ने कांग्रेस के पवन बंसल और आम आदमी पार्टी की गुल पनाग को चुनाव में हराया था।

1985 में किरण ने की अनुपम खेर से शादी : 
किरण और अनुपम खेर की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। वहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। हालांकि 1980 में किरण चंडीगढ़ से मुंबई आ गईं और यहीं उनकी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी। 1981 में उनके बेटे सिकंदर का जन्म हुआ और इसके चार साल बाद किरण को महसूस हुआ कि उनकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद 1985 में किरण ने गौतम को तलाक देकर अनुपम खेर से शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया है। 

Anupam and wife Kirron Kher in a film for the first time together

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें