TRP में अब भी नंबर वन बना हुआ है अनुपमा, पहली बार टॉप-5 में पहुंचा ये रियलिटी शो

Published : Feb 12, 2021, 08:45 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:27 AM IST
TRP में अब भी नंबर वन बना हुआ है अनुपमा, पहली बार टॉप-5 में पहुंचा ये रियलिटी शो

सार

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा (Madalsa) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का टीवी शो अनुपमा टीआरपी में लगातार टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा टीवी की TRP रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की भी एंट्री हुई है।

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा (Madalsa) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का टीवी शो अनुपमा टीआरपी में लगातार टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा टीवी की TRP रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की भी एंट्री हुई है। इसके अलावा टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दोबारा टॉप 5 से बाहर हो गया है। बता दें कि इंडियन आइडल पहली बार टॉप-5 में पहुंचा है। 

नंबर 1 - अनुपमा
इंप्रेशन- 8861

राजन शाही का टीवी शो अनुपमा लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में गृहिणी का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ये शो टीआरपी में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं। 

नंबर 2 - इमली
इंप्रेशन- 7447

सिर्फ दो महीनों में ही ये शो दूसरा हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। 

नंबर 3 - गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 7257

गुम है किसी के प्यार में पिछले कई हफ्तों से टॉप-5 में बना हुआ है। शो में विराट चौहान की कहानी दिखाई जा रही है जिसका किरदार नील भट्ट निभा रहे हैं। विराट पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) से प्यार करते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें शहीद की बेटी (आयशा सिंह) से शादी करनी पड़ती है। 

नंबर 4 - इंडियन आइडल
इंप्रेशन- 6883

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 नवंबर से ऑनएयर हुआ है। शो में इस साल कई टैलेंटेड सिंगर्स हैं। यह शो पहली बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में शामिल हुआ है। शो की जज पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया हैं।

नंबर 5 - कुंडली भाग्य
इंप्रेशन- 6647

कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ चुका है। शो में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या लीड रोल में हैं। शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही हैं। इस शो की जगह अब गुम है किसी के प्यार में और इमली ने कब्जा कर लिया है। 

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना
Performers of the Year 2025: छावा से Dhurandhar तक, ये एक्टर बने साल के सबसे बड़े स्टार