TRP में अब भी नंबर वन बना हुआ है अनुपमा, पहली बार टॉप-5 में पहुंचा ये रियलिटी शो

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा (Madalsa) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का टीवी शो अनुपमा टीआरपी में लगातार टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा टीवी की TRP रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की भी एंट्री हुई है।

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा (Madalsa) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का टीवी शो अनुपमा टीआरपी में लगातार टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा टीवी की TRP रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 की भी एंट्री हुई है। इसके अलावा टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दोबारा टॉप 5 से बाहर हो गया है। बता दें कि इंडियन आइडल पहली बार टॉप-5 में पहुंचा है। 

Anupama के लिए इमेज नतीजे

Latest Videos

नंबर 1 - अनुपमा
इंप्रेशन- 8861

राजन शाही का टीवी शो अनुपमा लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में गृहिणी का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ये शो टीआरपी में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं। 

नंबर 2 - इमली
इंप्रेशन- 7447

सिर्फ दो महीनों में ही ये शो दूसरा हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। 

नंबर 3 - गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 7257

गुम है किसी के प्यार में पिछले कई हफ्तों से टॉप-5 में बना हुआ है। शो में विराट चौहान की कहानी दिखाई जा रही है जिसका किरदार नील भट्ट निभा रहे हैं। विराट पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) से प्यार करते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें शहीद की बेटी (आयशा सिंह) से शादी करनी पड़ती है। 

नंबर 4 - इंडियन आइडल
इंप्रेशन- 6883

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 नवंबर से ऑनएयर हुआ है। शो में इस साल कई टैलेंटेड सिंगर्स हैं। यह शो पहली बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 में शामिल हुआ है। शो की जज पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया हैं।

Kundali bhagya के लिए इमेज नतीजे

नंबर 5 - कुंडली भाग्य
इंप्रेशन- 6647

कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ चुका है। शो में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या लीड रोल में हैं। शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही हैं। इस शो की जगह अब गुम है किसी के प्यार में और इमली ने कब्जा कर लिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, खासियत देख फौरन कर देंगे बुकिंग
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत