ब्रेकअप के बाद उर्फी जावेद ने खूब उछाला था कीचड़, अब एक्स-बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

पारस कलनावत पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में चल रहे हैं। दूसरे चैनल का शो 'झलक दिखला जा' साइन करने की वजह से नाराज 'अनुपमा' के मेकर्स ने उन्हें शो से निकाल दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा'(Anupamaa) में समर का रोल कर चुके अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnawat) में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के उस कमेंट पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने उन्हें पजेसिव बताया था। एक बातचीत में पारस ने कहा, "मेरे अंदर जवाबी कार्रवाई करने के लिए आक्रामकता होनी चाहिए। मैं किसी के लिए कोई बुरी भावना नहीं रखता। अगर मुझे किसी से परेशानी होती है, तो मैं उसके बारे में कुछ भी बुरा बोलने के बजाय सामने जाकर उससे बात करता हूं।"

मेरे बारे में लोगों की बातों को शांति से लेता हूं

Latest Videos

पारस ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में आगे कहा, "जब मैं देखता हूं कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं तो मैं इसे बड़ी ही शांति से लेता हूं। मैं मन में सोचता हूं कि अगर इस इंसान को मेरे बारे में यह सब कहकर ख़ुशी मिल रही है तो मुझे भी उसकी ख़ुशी में ख़ुशी तलाशना चाहिए। मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है।"

उर्फी जावेद ने क्या कहा था पारस के बारे में?

पिछले साल नवंबर में उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पारस कलनावत ने 'अनुपमा' के मेकर्स को उन्हें शो में कास्ट नहीं करने के लिए कहा था। उर्फी ने कहा था, "हम शो में साथ काम करने वाले थे। मेरे ख्याल से 'अनुपमा' में ही। उसने शो के क्रिएटिव डायरेक्टर और सभी लोगों से रिक्वेस्ट की कि मुझे शो में कास्ट ना करें। जब भी मेरे शो में एंटर होने के थोड़े-बहुत चांस होते, वह टीम से मुझे कास्ट ना करने की गुजारिश कर देता।"

इसी इंटरव्यू में उर्फी ने पारस के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि जिस वक्त उन्होंने डेटिंग शुरू की, उस वक्त पारस बच्चा थे और बहुत ही पजेसिव थे। बकौल उर्फी, "उसके साथ मेरे रिलेशनशिप के एक महीने बाद ही मैं उससे ब्रेकअप करना चाहती थी। हम एक-दूसरे के उलट थे। वह बच्चा था। हो सकता है कि उसका बचपन बहुत प्रोटेक्टिव रहा हो या जो भी हो। लेकिन उसे सम्मझ नहीं आया कि चीजें कैसे काम करती हैं। वह बहुत पजेसिव था। मैं उस रिश्ते को और नहीं निभा सकती थी।"

'मेरी दुर्गा' में पारस और उर्फी ने किया साथ काम

उर्फी और पारस ने सीरियल 'मेरी दुर्गा' में साथ काम किया है। दोनों का अफेयर इस सीरियल के सेट पर 2017 में शुरू हुआ था और 2018 में उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उर्फी ने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'चन्द्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा', 'जीजी मां', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में भी काम किया है। वे 'बिग बॉस' के OTT वर्जन में दिखाई दी थीं।

और पढ़ें...

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल

आर. माधवन ने छुए रजनीकांत के पैर, वीडियो शेयर कर लिखी स्पेशल पोस्ट

28 साल की शहनाज़ गिल शादी के लिए तैयार, लेकिन उनकी शर्तें सुन कर चकरा जाएगा माथा

श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड पर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- वह बहुत शराब पीता था और फिर नशे में...

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM