सार

पिछले दिनों रजनीकांत ने एक वीडियो शेयर कर आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट' की तारीफ़ की थी और अब उन्होंने शॉल ओढ़ाकर अभिनेता और डायरेक्टर का सम्मान किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता आर. माधवन (R Madhavan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों अभिनेताओं के अलावा एयरोस्पेस इंजीनियर और इसरो के पूर्व साइंटिस्ट पद्म भूषण से सम्मानित नम्बी नारायणन भी नज़र आ रहे हैं। 

आर. माधवन ने रजनीकांत के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट

आर. माधवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "जब आपको नम्बी नारायणन की मौजूदगी में अपने आपमें वन मैन इंडस्ट्री और लीजेंड का आशीर्वाद मिलता है। यह अनंत काल के लिए अमिट पल है। 'रॉकेट्री की सराहना और प्यार के लिए आपका शुक्रिया रजनीकांत सर। इस मोटिवेशन ने हमें पूरी तरह फिर से जीवंत कर दिया है। वी लव यू।" वीडियो में देखा जा सकता है रजनीकांत शॉल ओढ़ाकर आर. माधवन का सम्मान कर रहे हैं और माधवन उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।

रजनीकांत ने स्पेशल नोट लिख कर की थी फिल्म की तारीफ

पिछले दिनों रजनीकांत ने 'रॉकेट्री : नम्बी इफ़ेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) की तारीफ़ करते हुए एक नोट साझा किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, "रॉकेट्री सभी को, खासकर यूथ को जरूर देखनी चाहिए। हमारे देश के स्पेस रिसर्च डेवलपमेंट के लिए श्री पद्मभूषण (नम्बी नारायणन) ने कई कष्ट सहे और बलिदान दिए। आर. माधवन ने अपनी पहली फिल्म में ही नम्बी नारायणन की कहानी को वास्तविक रूप में चित्रित कर खुद को सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स के बराबर साबित कर दिया है। मुझे ऐसी फिल्म देने के लिए उनका शुक्रिया अदा और सराहना करता हूं।"

कई देशों में हुई शूटिंग, 6 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

आर. माधवन ने 'रॉकेट्री : द नम्बी इफ़ेक्ट' से बतौर डायरेक्टर फिल्मों में एंट्री ली है। वे इस फिल्म के लीड एक्टर भी हैं। फिल्म की कहानी नम्बी नारायणन की जिंदगी पर बेस्ड है, जिसकी शूटिंग भारत, फ़्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया की अलग-अलग लोकेशन पर हुई। 16 जुलाई को यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और कन्नड़ में एक साथ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में लगभग 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिलहाल, यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वेबकास्ट हो रही है। 

और पढ़ें...

28 साल की शहनाज़ गिल शादी के लिए तैयार, लेकिन उनकी शर्तें सुन कर चकरा जाएगा माथा

श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड पर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- वह बहुत शराब पीता था और फिर नशे में...

बॉलीवुड पर फिर भारी साउथ सिनेमा, 'विक्रांत रोणा' ने पहले दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' के मुकाबले 5 गुना कमाई की

'लड़के ने SEX किया तो...'., पढ़िए 'Ek Villain Returns' के 20 जबर्दस्त डायलॉग