
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) 2 साल की हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटी की एक अनसीन तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। हमेशा की तरह इस बार भी अनुष्का ने बेटी का चेहरा पब्लिक नहीं होने दिया है। उन्होंने जो तस्वीर साझा की है, उसमें वामिका उन्हें Kiss करती नजर आ रही है। अनुष्का ने तस्वीर के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने रेड हार्ट की इमोजी साझा करते हुए लिखा है, "दो साल पहले मेरा दिल खुल गया था।" अनुष्का के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने रेड हार्ट की पांच इमोजी साझा कर तस्वीर पर प्यार लुटाया है।
अनुष्का के दोस्तों ने दी बधाई
अनुष्का और वामिका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे महज 3 घंटे के अंदर 19 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले चुके हैं। फोटो पर कमेंट कर अनुष्का के कलीग्स और फ्रेंड्स वामिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। मसलन, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "वामिका को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।" गौहर खान ने लिखा है, "भगवान आशीर्वाद बनाए रखे।" इसी तरह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, ईशा गुप्ता, अथिया शेट्टी, नीति मोहन, अनाइता श्रॉफ और धनश्री वर्मा समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी वामिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं।
11 जनवरी 2021 को हुआ जन्म
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी और तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी के ठीक एक महीने बाद यानी 11 जनवरी 2021 को उनकी बेटी का जन्म हुआ। जन्म से लेकर अब तक कभी भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेटी का चेहरा मीडिया के सामने नहीं आने दिया है। यहां तक कि उन्होंने बेटी के जन्म के ठीक बाद मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी कर पैपराजी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान रखने की गुजारिश भी की थी।
'चकदा एक्सप्रेस' में दिखेंगी अनुष्का
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को पिछली बार बतौर लीड एक्ट्रेस 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जिसमें उनके हीरो शाहरुख़ खान थे। आनंद एल. राय के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है, जो झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। प्रोसित रॉय के निर्देशन वाली यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
और पढ़ें...
'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर भड़का KGF का एक्टर, कहा- ये न्यूडिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं
4 दिन वेंटिलेटर पर रही 'नागिन' की एक्ट्रेस, हाल बयां कर बोली- मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी
देश के 8 सबसे अमीर एक्टर्स में साउथ के सिर्फ दो, शाहरुख़ खान के आगे पानी मांगते हैं सलमान-अक्षय
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।