इस शख्स को 'पागल' बोलने पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma,कहा- इंसानियत नहीं समझते आप

Published : Feb 19, 2022, 02:18 PM IST
इस शख्स को 'पागल' बोलने पर भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma,कहा- इंसानियत नहीं समझते आप

सार

अनुष्का शर्मा ने एक वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें एक व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को प्यार करता नजर आ रहा है और उसे ऐसा करने के लिए लोग 'पागल' कह रहे हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जानवरों से बहुत प्रेम करती हैं। वो ना सिर्फ एनिमल शेल्टर होम चलाती है, बल्कि ऐसे लोगों को भी बहुत मोटीवेट करती है, जो बेजुबान जानवरों की मदद करते हैं। उन्होंने हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपको पता लग जाएगा कि वह कितनी बड़ी Animal Lover हैं। आइए आपको दिखाते हैं, कि किस तरह एक शख्स के लिए अनुष्का ने लोगों की क्लास लगा दी...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक पपी को गोद में लिए हुए और उससे लिपटता हुआ नजर आ रहा था। जब पास के एक आदमी ने यह देखा, तो उसने उसे 'पागल' आदमी कहा। इसके बाद वह शख्स गोदी में लिए डॉगी को कहते हैं कि, 'क्या मैं पागल हूं, बताओ आप लोग मुझे पागल बता रहे हो? जो पशु बोल नहीं सकता, उसे दुत्कार रहे हो। पशुओं की सेवा करनी चाहिए। ये बेजान कुछ बोल नहीं सकता, लेकिन ये सभी से इतना प्यार करते हैं।'

इस वीडियो को देख अनुष्का शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि 'पागल तो वो लोग हैं जिन्हें इंसानियत नहीं दिख रही।' इसके साथ उन्होंने ताली और पिंक लव वाली इमोजी भी सेंड की। 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Viral Video: सफेद साड़ी और लाल बिंदी लगा गंगूबाई बनी नजर आईं युजवेंद्र चहल की वाइफ, धोलिडा पर किया धांसू डांस

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब अनुष्का ने जानवरों के प्रति अत्याचार पर अपनी आवाज उठाई हो, इससे पहले भी कई बार वह आवरा जानवरों की देखभाल के लिए आगे आई हैं। वह और उनके पति विराट कोहली मुंबई के पास दो पशुशाला चलाते हैं। अपने एक बयान में विराट कोहली के कहा था कि, 'जानवरों की देखभाल करने से मुझे काफी खुशी मिलती है और अनुष्का इस विषय को लेकर काफी गंभीर हैं।' बता दें कि अनुष्का शर्मा ने एक वेब सीरीज पाताल लोक बनाई थी, जिसमें कुत्तों से प्यार करने और उनकी देखभाल करने के बारे में दिखाया गया था।

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, वह तीन साल के ब्रेक के बाद बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ अपने एक्टिंग करियर में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह इस फिल्म में टीम इंडिया की पूर्व कप्तान और महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाने वाली है।

ये भी पढ़ें- 2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर