सार
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चूंकि अब जब टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है तो भारत के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका हो सकता है। शुक्रवार को मिली जीत ने भारत को पुरुषों के टी 20 इंटरनेशनल इतिहास में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनने में मदद की।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। भारत के पूर्व कप्तान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा भारतीय टीम के बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है और वह मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
हालांकि इस बारे में अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस बात की घोषणा की जा सकती है। विराट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी तीसरे मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली ने शुक्रवार रात दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर भारत को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। बीसीसीआई द्वारा शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 टीम की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चूंकि अब जब टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है तो भारत के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका हो सकता है। शुक्रवार को मिली जीत ने भारत को पुरुषों के टी 20 इंटरनेशनल इतिहास में 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनने में मदद की। पाकिस्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम थी।
विराट ने जमाया शानदार अर्धशतक
दूसरे मैच में विराट कोहली (41 गेंदों में 52 रन) और ऋषभ पंत (28 गेंदों पर नाबाद 52) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम पांच विकेट पर 186 रन बनाने में सफल रही। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी में भी टीम को बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। विराट ने 30वीं बार टी 20 में फिफ्टी प्लस स्कोर किया। टी 20 में वे रोहित शर्मा (30) के साथ सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: इन खिलाड़ियों की लापरवाही पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये अहम बात
पूरन-पॉवेल ने किया संघर्ष
निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 68) ने चेज में वेस्टइंडीज की अगुवाई की। ऐसा लग रहा था कि मेहमान टीम बिना परेशानी के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी ने भारत को शानदार जीत दिला दी। भारत ने यह मुकाबला 8 रन से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: