- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा
IND vs WI: विंडीज के खिलाफ 5 साल से अजेय है Team India,लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती,देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा
- FB
- TW
- Linkdin
100 टी 20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बना भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 100 टी 20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत के अलावा, पाकिस्तान एकमात्र टीम है जिसने 100 से अधिक टी 20 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने अब तक 118 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। भारत के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
भारत की शानदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने ही 52-52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए।
टी 20 में भारत की लगातार 8वीं जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की ये टी 20 इंटरनेशनल में लगातार आठवीं जीत है। टी 20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान टीम के नाम पर दर्ज है। अफगानिस्तान टीम ने लगातार 12 टी 20 मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के अलावा रोमानिया टीम भी लगातार 12 मैच जीत चुकी है।
ऋषभ पंत का की तूफानी फिफ्टी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मैच में अलग ही लय में नजर आए। उन्होंने 186 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में ही नाबाद 52 रन टोक दिए। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। 5वें विकेट के लिए पंत और अय्यर ने 35 गेंदों पर 76 रन जोड़े। ऋषभ पंत को इस मैच में 5वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था।
विराट कोहली का 30वां टी 20 अर्धशतक
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 इंटरनेशनल करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। हालांकि वे अपनी पारी को अर्धशतक के बाद ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज की एक उन्हें चकमा देते हुए विकेट में जा घुसी। विराट ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया।
टी 20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही एक कीर्तिमान भी स्थापित किया। वे टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट अब तक टी 20 में 30 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं।
फिफ्टी - बल्लेबाज - देश
30 बार - रोहित शर्मा - भारत
30 बार - विराट कोहली - भारत
28 बार - बाबर आजम - पाकिस्तान
रोवमन पॉवेल की तूफानी पारी ने पैदा किया मैच में रोमांच
विस्फोटक बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने भी अहम मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वे टी 20 क्रिकेट में एक शतक भी जमा चुके हैं। वेस्टइंडीज भले ही इस मैच में हार गया लेकिन पॉवेल की पारी ने मैच के अंत तक रोमांच बनाए रखा। उन्होंने 189 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में ही 68 रन उड़ा डाले। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए।
निकोलस पूरन का अर्धशतक
विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। ये उनके टी 20 करियर का 7वां अर्धशतक रहा। वहीं भारत के खिताफ ये उनकी तीसरी फिफ्टी है। वे 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए।
यादगार नहीं बन पाया पोलार्ड का 100वां मैच
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का ये 100वां टी 20 इंटरनेशनल मैच रहा। पोलार्ड 100 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 9वें और वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने। हालांकि वे इस मैच में बल्ले और गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। बल्लेबाजी में जहां उन्होंने 3 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाए, तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर फेंका जिसमें उन्होंने 14 रन लुटा दिए।